सलाम इन रोजेदारों को, पुलिस की ड्यूटी निभाते कर रहे रोजे
विविध थानों और दस्तों में हैं तैनात

* अनेक अवसरों पर घर परिवार से दूर इफ्तार, सहरी
अमरावती/ दि. 10-पुलिस की ड्यूटी बडी चुनौतीपूर्ण होती है. ऐसे में मार्च के बढते पारे के इन दिनों में चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए अनेक मुस्लिम धर्मावलंबी अपनी धर्म के प्रति आस्था भी व्यक्त कर रहे हैं. पूर्ण नियम से रोजे के उपवास कर रहे हैं. उसमें भी विशेष बात यह है कि पुलिस महकमे में अलग- अलग कर्तव्य पर इन अधिकारी- कर्मियों की नियुक्ति है. ड्यूटी दौरान उन्हें कई बार घर से दूर रहना पडता है. ऐसे में परिवार से दूर यह लोग रोजा का उपवास करते हुए इफ्तार या सहरी के नियम करते हैं.
अमरावती मंडल ने आयुक्तालय क्षेत्र में कर्तव्य निभा रहे कतिपय पुलिस अधिकारियों- कर्मियों की जानकारी ली. उनमें कोई थाने में तैनात है और कोई विशेष दस्ते में. फिर भी अपने उपवास पूर्ण कर रहे हैं. वलगांव थाने में तैनात अब्दुल कलाम का शुमार है. जो ड्यूटी निभाते हुए रोजे रखे हुए हैं. ऐसे ही अपराध शाखा में कार्यरत फिरोज खान भी रोजे कर रहे हैं. उन्हें डिटेक्शन के कार्य के लिए कई बार शहर से दूर बाहरगांव जाना पडता है. वहां भी वे अपना उपवास और नियम जारी रखते हैं. गाडगेनगर थाने में तैनात जावेद अहमद भी रोजा रखे हुए हैं. बता दे कि गाडगेनगर थाने का क्षेत्र विस्तृत हैं. वहां घटनाओं और शिकायतों का अंबार रहता है. ऐसे में जावेद अहमद समय में से समय निकालकर अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं.
सिटी कोतवाली की डीबी शाखा में कार्यरत मलिक अहमद रोजे बराबर रख रहे हैं. डीबी जनरल में कार्यरत जुनैद खान भी रोजे का फर्ज अदा कर रहे हैं. कई बार रात का भी बंदोबस्त रहता है. रफीक खान उस ड्यूटी को पूर्ण करते हुए रोजे फर्ज कर रहे हैं. गाडगेनगर डीबी में कार्यरत मतीन खान, सिटी कोतवाली के मोहम्मद समीर, बडनेरा थाने के एजाज शाह, सायबर सेल के सुलतान अहमद आदि अनेक पुलिस कर्मी अपने रोजे का फर्ज निभा रहे हैं. विशेष शाखा के जमील अहमद और अपराध शाखा को नईम खान,सीआईयू पथक के जहीर खान भी रोजे का फर्ज अदा कर रहे हैं.