![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/09/mon-780x470.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.29– तहसील के सामदा (काशिपूर) में दो सालों से ग्रामवासियों, किसानों तथा छात्रोें को बंदरों के उत्पात का सामना करना पड रहा है. दो साल से बंदरों का झुंड गांव में रहने से ग्रामवासी परेशान है. इन बंदरों का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने वनविभाग के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, बंदरों का झुंड घर की छत पर धूम मचाते है. तथा टिन की तोडफोड करते है. बंदरों को भगाने प्रयास करने पर बंदर हमला करते है. इतनाही नहीं तो स्कूल जा रहे बच्चों को भी इन बंदरों के उत्पात से खतरा निर्माण हो गया है. किसान भी बंदरों के आतंक के त्रस्त हो गए है. पूरे गांव में बंदरों की दहशत निर्माण हो गई है. इसलिए जल्द से जल्द इन बंदरों का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर परतवाडा वनविभाग के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन दिया. इस समय ग्राम पंचायत सदस्य किरण आढे, युवा सेना के कार्यकर्ता पंकज राणे, किसान देवीदास तराल, अमोल कात्रे, निवृत्ती तराल, गजानन कात्रे, दादाराव महल्ले, मुकुंद तराल उपस्थित थे.