अमरावती

समाज बंधुओ व्दारा सम्मान से प्रेरणा मिलती है

डॉ. सतिश अग्रवाल का प्रतिपादन

* एमडी डिग्री प्राप्त अग्रवाल युवाओं का सम्मान
* एबीएसएम का उपक्रम
अमरावती/दि.28- कोई भी व्यक्ति सफलता अपनी मेहनत, लगन और अध्ययन से हासिल करता है, लेकिन समाज बंधुओ व्दारा परिजनों के साथ सम्मान किये जाने भावी जीवन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है. ऐसा प्रतिपादन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया.
स्थानीय अग्रवाल बहुउद्देशीय सोशल मंच व्दारा शुक्रवार की सुबह अग्रवाल समाज के चार युवाओं व्दारा चिकित्सा क्षेत्र में उच्चतम डिग्री ( एमडी) हासिल करने के उपलक्ष्य में उनके निवास जाकर परिजनों के साथ उनका अभिनंदन किया गया. सभी को सन्मानचिन्ह व पुष्प गुच्छ दिया गया. डॉ. सजल श्याम अग्रवाल (बंसल) के यहाँ पिता श्याम, श्रीमती मंजु, बहन विधी व चाचा डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. यश संजय अग्रवाल (धामोरिवाला) के यहाँ पिता संजय, श्रीमती जयश्री, अशोक, गीता, दिनेश, दुर्गा, चाचा सुनिल, श्रीमती राधा, अजय व कल्पना, एवं बहु चंचल यश अग्रवाल, डॉ. नमन संजयजी अग्रवाल(बंसल) के यहाँ पिता संजय, सौ. लक्ष्मी व डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. मलिका राजेशजी अग्रवाल ( सिंघानिया ) के यहाँ दादी श्रीमती मीनाबाई, पिता राजेश, सौ. कृष्णा, चंदुलाल, सौ. संगीता, परमानंद, सौ. रेणू, चाचा अशोक, सौ. श्रध्दा, भाभी सौ. दिशा, अक्षर, पवन व आनंद अग्रवाल उपस्थित थे.
मंच की ओर से संस्थापक अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, अध्यक्ष संजय नांगलिया, समाज भु. पु. अध्यक्ष कैलाश बाबु अग्रवाल, अजय चौधरी, कैलाश ककरानिया, राजेश मित्तल राजकुमार चुडिवाल, विजय अग्रवाल केबी, संजय अग्रवाल तलवेल, गिरीश जालान, राजेश अग्रवाल साबुन वाले, मोहन नांगलिया सहित समाज बंधुओ उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button