अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ.धनराज चक्रे को समाजभूषण पुरस्कार घोषित

12 को मुंबई में होंगे सम्मानित

अमरावती/दि.9-सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.धनराज चक्रे को महाराष्ट्र शासन का डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार घोषित हुआ है. इस संबंध में हाल ही में समाज कल्याण अमरावती कार्यालय की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है. 12 मार्च को सुबह 9 बजे नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्टस जमशेदजा बाबा नाट्यगृह, एनसीपीए मार्ग, नरिमन पॉईंट, मुंबई में मुख्यमंत्री व समाजकल्याण मंत्री की उपस्थिति में डॉ.चक्रे को उक्त पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार घोषित होने पर डॉ.धनराज चक्रे का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button