अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – जिले में कोरोना महामारी के पश्चात अनेको ब्लड बैंको में रक्त की किल्लत महसुस हो रही है. मरीजों के परिजनों को ब्लड के लिए भटकना पड रहा है. इस विपदा काल को देखते हुए सामाजिक दायित्व का नजरीया सामने रख सामाजवादी पार्टी की जिला ईकाई द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें ५४ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया.
स्थानीय वलगांव रोड स्थित अल अजीज फंक्शन हॉल में रक्तदान शिबिर का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी जफर अली की प्रमुख उपस्थिति में किया गया था. इस अवसर पर जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. श्रीकांत झापर्डे, अनिल तेलमोरे, उद्धव जुकरे, अभिजीत देवधर, मंगेध जामनेकर, सागर मालवेय, संदेश वानखडे, प्रमोद ठाकरे ने अपनी सेवा दी. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से हाजी जफर अली के अलावा जिलाध्यक्ष सलीम खान (बबलू भाई), शहर अध्यक्ष इमरान खान, जाकीर जमला, मौलवी रहेमत नदवी, मो. जाकीर हुसैन, मो. नासीर, जकी नासीम, मोहसीन खान, तिवसा तहसील अध्यक्ष डॉ. मोहन ताडे, फिरोज खान, एचडीएफसी, डॉ. जाहिद नय्यर, इरशाद हुसैन, शे. फरीद, शे. जाहिद, शाह नवाज अहमद, मो. फरहान, फैजान खान, सुफीयान बेग, मो. सोहेल, शे. रहीम, इलियाज खान, अ. फैजान, शे. वसीम तनवीर मिर्जा, शे. रहेेमत, सै. अमीर, फिरदौस खान, अजीज अहमद शे. मलीक अहमद, शे. शकील, शहजाद खान, मो. खलीक, शाहरुख खान, जाबीर खान, वसीम शहा, शे. रिजवान, शे. अलीम, अ. फैयाज, शे. अजीम, रिजवान खान, जुनेद अहमद आदि उपस्थित थे.
-
मेजर हारुन का किया सम्मान
जहां एक ओर लोग कडाके की सर्दी में लोग बाग अपने घरों में दुबके रहते है वहीं भारतीय सेना के जवान देश सेवा में अपनी ड्युटी निभाते नजर आते है. इन्हीं फौजियों में से एक अमरावती निवासी सै. हारुन दिल्ली के इंडिया गेट पर अपनी ड्युटी निभाकर वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया. इस समय भारतीय फौज के जवान मेजर सै. हारुन को पुष्पगुच्छ व शाल पहनाकर स्वागत किया गया.