समाजवादी पार्टी फिर पहुंची महानगर पालिका आयुक्त के पास
पश्चिमी क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
अमरावती-दि. 20 समाजवादी पार्टी व्दारा 29 अगस्त को एक दिन का धरना आंदोलन करते हुए परिसर के पार्षद को कच्चे रोड और कच्चे नालियां और साफसफाई को लेकर महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण आष्टीकरको ज्ञापन सौंपा इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक सीमा नेताम से मिलकर चर्चा की.
उन्होंने इस दौरान बताया कि, शहर और पश्चिमी क्षेत्र में जो लालखड़ी रिंग रोड ,यास्मीन नगर डीएड कॉलेज के बाजू, वालगांव रोड, एकेडमिक ग्राउंड, के डैंपिंग यार्ड जो बने हुए है. जिसकी वजह से वहां ंसे गुजरने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है और बस्तियों में खाली प्लॉट में पानी और कचरे के ढेर लगे हुए है. उसे भी तुरंत साफ किया जाए जिसकी वजह विभिन्न तहर की बीमारियां निर्माण हो रहे है. इस लिए उन प्लॉट से निकलने वाले पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाए और जो प्लॉट में कचरा जमा हुआ है उसे जल्द से जल्द नष्ट किया जाए, इसी के साथ परिसर की नालियां पूरी तरह साफ करवाई जाए और घंटा गाड़ियां हर एरिया में भेजी जाए घंटा गाड़ियां कही पहुंचती है और कुछ इलाको में आज भी घंटा गाड़िया पहुंची ही नहीं इस विषय में चर्चा की अगर इस समस्या का निराकरण नहीं होता है तो, समाजवादी पार्टी महानगर पालिका में आमरण अनशन करेंगी. इस समय जिल्हा अध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल रहमान, शहर उपाध्यक्ष जुबेर सूफी, शहर सचिव फिरदौस पठान मौजूद थे.