आगामी सभी स्थानीय चुनाव लडेगी समाजवादी पार्टी
प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान ने दी जानकारी
अचलपुर/ दि. 2– समाजवादी पार्टी आगामी सभी स्थानीय चुनाव अपने दम पर लडेगी. ऐसी जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान ने दी है.
एड. जिया खान ने बताया कि अमरावती मनपा सहित जिले की अचलपुर, मोर्शी, दर्यापुर, चांदुरबाजार सहित सभी नगरपालिका नगर पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान उतारेगी. उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी का गठबंधन होने के कारण स्वतंत्र उम्मीदवार नहीं उतारे जा सके. इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद कई स्थानों पर पार्टी को स्वतंत्र उम्मीदवार उतारने का अवसर नहीं मिल पाया.
उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में पार्टी को अपेक्षित सम्मानजनक सीटे नहीं मिलने के कारण अब स्थानीय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. समाजवादी पार्टी जिले की सभी चुनावी गतिविधियों में पूरे दमखम के साथ अपनी भूमिका निभायेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसीम से लगातार संपर्क कर उनके साथ चर्चा की जा रही है और चुनावी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.