पेट्रोल, डिजल व गैस दरवृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी का आंदोलन
जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.17 – केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डिजल व एलपीजी गैस की कीमतों में जबर्दस्त वृद्धि की है. पेट्रोल 103 रुपए लीटर और डिजल 92 रुपए लिटर हुआ है. रसोई गैस की कीमतें भी 900 रुपए हुई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डिजल टैक्स के रुप में लाखों-करोडों रुपए मुनाफा लेकर जनता को मात्र महंगाई की खाई में ढकेला है. समाजवादी पार्टी ने आज पेट्रोल व डिजल तथा गैस दरवृद्धि के खिलाफ आंदोलन किया और अपनी मांगों का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
सपा के प्रदेशाध्यक्ष अबु असिम आजमी के आदेश पर पार्टी के अमरावती शहर अध्यक्ष सलीम जावेद खान व शहर अध्यक्ष इमरान खान के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकीर, जिला महासचिव तनवीर मीर्जा, तहसील अध्यक्ष डॉ. मोहन काले, शहर उपाध्यक्ष अब्दूल राजिक, शेख नौशाद, शहर महासचिव जाकी नसिम, मोहसीन खान, शहर सचिव जाकीर हुसैन, सैय्यद अमीर, शाकीर खान, सलीमोद्दीन, मोहम्मद नासिर, तौसिफ खन्ना, जुबेर सुफी, वाहीद खान, अशफाक शाह, अजमत खां, वसिम राज, अब्दूल फईम, खालिद उर्फ नन्ना, मोहम्मद साजिद, शेख जाहीद पहलवान, फैजान खान, वसिम शाह, शेख फहीम, राजिक शाह, मोहम्मद शकीर, मोहम्मद आरिफ व समाजवादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं समेत समाजवादी पार्टी की महिला पदाधिकारी उपस्थित थे.