अमरावती

कथा भक्तों की समर्पण परिवार ने की आवभगत

अकोली स्टेशन पर आदर-सत्कार

अमरावती/दि.03 महाकाल की नगरी उज्जैन में पितृपक्ष उलक्ष्य आयोजित शिवमहापुराण कथा में सहभागी होने प्रस्थान करनेवाले भक्तों की आज सवेरे समर्पण परिवार ने आवभगत की. उन्हें चायपान करवाया. अकोली स्टेशन पर इस समय सपर्मण परिवार के जयप्रकाश सारडा, डॉ. पवन साबू, नयन काकाणी, प्रफुल गांधी, रोशन सारडा, संदीप मालानी, विजय जाखोटिया, आनंद सिकची, दीपक मालू, गणेश मंत्री, आनंद सारडा, संकेत मोहता, डॉ. विभोर सोनी, स्वप्नील राठी, रुपक बाहेती, प्रवीण मालानी और अन्य की उपस्थिती रही. उल्लेखनीय है कि उज्जैन में पं. पू. गोविंद गिरि महाराज के कृपापात्र शिष्य श्यामनारायणदास जी महाराज के मुखारबिंद से शिवकथा होने जा रही है. वे चांदूर बाजार के श्रीक्षेत्र संत गुलाबराव महाराज भक्तिधाम के प्रमुख है. उज्जैन मेें कथा नृरसिंहघाट श्री बालमुकुंद आश्रम हरसिद्धी माता मंदिर के पीछे श्री झालरिया मठ में 6 अक्तूबर से 12 तक आयोजित है. कथा के मुख्य यजमान अमरावती के छगनराव शिवलिंग डोईजड तथा सहयजमान जयप्रकाश मुलतानमल सारडा हैं. आयोजन को आचार्य पीठाधीश पं. पू. जीतेंद्रनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त है. कथा के लिए रवाना हुए भावकों को परसों 5 अक्तूबर को श्री ओंकारेश्वर दर्शन का भी लाभ मिलने वाला है.

Related Articles

Back to top button