समर्पण ट्रस्ट की एलजीबीटीक्यू प्राइड ने खींचा सभी का ध्यान
समानता के संदेश से जागृति

अमरावती/दि.19– समर्पण ट्रस्ट अमरावती द्वारा एलजीबीटीक्यू प्राईड-2024 का आयोजन आज दोपहर नेहरु मैदान से राजकमल चौक होते हुए इर्विन चौक की ओर किया गया. इस रैली ने शहरवासियों का ध्यान खींचा जिसमें समानता के संदेश से जनजागृति का प्रयत्न किया गया. रंगबिरंगे पोस्टर भी सभी के आकर्षण का केंद्र बने थे. उसी प्रकार किन्नरों ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर श्रृंगार किया था. उनके हावभाव लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रहे.
इस परेड के माध्यम से समावेशीत, समानता और विविधता की जागरुकता करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है. साथ ही इस वर्ष की प्राइड यह एलजीबीटीक्यू समुदाय की पहचान और उनके अधिकार को सम्मानित करने का काम कर रही है. साथ ही इस प्राईड के माध्यम से समुदाय के लिए सुरक्षित और समावेशीत वातावरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य है. समर्पण ट्रस्ट लैंगिक स्वास्थ संस्था अमरावती में पिछले 12 साल से समलैंगिक तथा तृतीयपंथी समाज के लिए और उनके स्वास्थ विषयक व उन्हें शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के लिए कार्य कर रही है. दोपहर 3 बजे नेहरु मैदान से एलजीबीटीक्यू प्राइड रैली का इर्विन चौक में शाम 5 बजे समापन होगा.