समर्पण ने किया सिटी इंजि. पनपालिया का स्वागत
अमरावती/दि.18– आध्यात्मिक क्षेत्र में विगत 13 वर्ष से हर शनिवार संगीतमय सप्तपाठ हनुमान चालीसा से विशेष पहचान रखने वाले समर्पण परिवार के सदस्य ईश्वरानंद पनपालिया की अमरावती महानगर पालिका सिटी इंजीनियर पद पर नियुक्ति हुई है. इस निमित्य समर्पण परिवार द्वारा उनका शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय समर्पण परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में तथा उत्साह से उपस्थित थे.
ईश्वरानंद पनपालिया का जीवन सफर
ईश्वरानंद पनपालिया का जन्म 22 अप्रैल 1967 को अंबाडा गांव में हुआ. पहली से दूसरी तक कि प्राथमिक शिक्षा अपने पैतृकगांव सातेफल ता. चांदूर रेलवे में पूर्ण की. उनकी पढ़ाई के प्रति लगन देखते पिताजी जुगलकिशोर पनपालिया ने उन्हें आगे की शिक्षण हेतु अमरावती भेजा. 10 वी तक शिक्षा ज्ञानमाता हायस्कूल से व 11 वी 12 विद्याभारती कॉलेज से पुंर्ण करने के बाद गवर्मेन्ट इंजिनीरिंग कॉलेज से उन्होंने इंजिनीरिंग की. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्पर्धा परीक्षा तैयारी की. वर्ष 2000 में उन्होंने एमपीएससी के माध्यम से अस्सिस्टेंट इंजीनियर के रूप में लोकनिर्माण विभाग अकोला में काम की शुरुआत की. 2012 तक वे नेशनल हाइवे डिवीजन अमरावती में कार्यरत रहे. साल 2016 तक वे यवतमाल के लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत रहे . 2019 तक उन्होंने अकोला के नॅशनल डिवीजन में कार्य करते हुए 30 सितम्बर को उनकी अमरावती मनपा के सिटी इंजीनियर के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी हुए व 3 ऑक्टोम्बर 2024 को उन्होंने अपना कार्यभार संभाला .