अमरावती

समर्थ महाविद्यालय ने कायम रखी परंपरा

इस वर्ष भी शत-प्रतिशत परिणाम

अमरावती/दि.8– श्री समर्थ शिक्षा संस्थान द्बारा संचालित श्री समर्थ कनिष्ठ महाविद्यालय ने कक्षा 12वीं के परिणामों में अपनी शत-प्रतिशत परिणाम की परंपरा कायम रखी. इस वर्ष समर्थ महाविद्यालय के कई छात्र मेधावी सुची में चमके है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा ली गई कक्षा 12वीं की परीक्षा में महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें प्रदीप मुद्गल ने 84.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तनुश्री अतुल खारकर ने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व दीप गोपाल ढेरे ने 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है. स्कूल के 5 छात्र मेधावी छात्रों के सुची में चमके है.
कक्षा 12वीं के परिणामों में महाविद्यालय की यशस्वी परंपरा कायम रहने पर संस्था अध्यक्ष डॉ. विनोद कोलवाडकर, उपाध्यक्ष प्रा. मोहन पुरोहित, सचिव डॉ. देवदत्त बोधनकर, ज्येष्ठ सदस्य रमेशपंत डांगे, संदीप गोडबोले, सुरेश देशपांडे व संस्था के सभी सदस्यों ने छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के प्राचार्य धनंजय पाठक, उप प्राचार्य सचिन देवले, पर्यवेक्षक प्रा. पंकज देशपांडे, छगन आठवले, शिक्षक प्रा. अमित कापगते, प्रा. डॉ. राजेंद्र राउत, डॉ. मनिषा ठाकरे, डॉ. गौरी देशपांडे, डॉ. राम नवसालकर, डॉ. स्वप्नील देशपांडे, डॉ. अश्विनी पिंपलकर आदि समेत स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें बधाईयां दी.

Related Articles

Back to top button