अमरावतीमहाराष्ट्र

समर्थ गुलाबपुरी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव प्रारंभ

सप्ताहभर वितरण किया जाएगा पुरणपोली का महाप्रसाद

मोर्शी /दि.5 – तहसील अंतर्गत आने वाले नेरपिंलाई स्थित श्री समर्थ गुलाबपुरी महाराज के 101 वीं पुण्यतिथि महोत्सव का प्रारंभ 3 मार्च से हो चुका है. जिसमें सप्ताहभर भाविकों को पुरणपोली का महाप्रसाद वितरीत किया जाएगा. पुण्यतिथि महोत्सव पर श्री गजानन महाराज विजयग्रंथ का पारायण शिला पुंड (अमरावती) द्वारा शुरु कर दिया है. 10 मार्च को शिव योग आश्रम (शिंदी) के महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णकांतानंद शिवमहापुरान कथा सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्रवण करवाएंगे.

Back to top button