अमरावती

संभाजी भिडे अफजल खान के वकील के वंशज

विधायक यशोमति ठाकुर का ताना

अमरावती/दि.31– संभाजी भिडे गुरुजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे मे आपत्तिजनक वक्तव्य किया. पश्चात कांगेे्रस नेता यशोमति ठाकुर ने संभाजी भिडे को अफजल खान के वकील के वंशज कहकर ताना मारा है. भिडे के बयान को लेकर संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में बडा विवाद निर्माण हो गया है. यह मामला विधिमंडल अधिवेशन में भी गूंजा. महाविकास आघाडी के नेताओं ने संभाजी भिडे को गिरफ्तार करने की मांग की. संपूर्ण राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है.
विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि संभाजी भिडे ने यवतमाल में वक्तव्य किया है कि पंडित नेहरु का देश के लिए जरा भी योगदान नहीं है. पंडित नेहरु ने देश के लिए 11 साल का कारावास भुगता इसके बावजूद भिडे ऐसा क्यों कह रहे हैं. वह युवकों को भडकाने का प्रयास कर रहे हैं. इस साजिश को हम सफल नहीं होने देंगे. हमने संभाजी भिडे के खिलाफ मामला दर्ज करने अनुरोध किया तो हमारे खिलाफ मामले दर्ज हुए. जबकि संभाजी भिडे के खिलाफ सभी तरफ मामले दर्ज होकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. विधायक महोदया ने यह भी कहा कि, देश के इतिहास के साथ छेडछाड करने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए. ऐसे बयान से समाज में अशांति निर्माण होती है. 15 अगस्त के दौरान कुछ अनर्थ हुआ तो इसके लिए गृह विभाग, पुलिस व संभाजी भिडे जिम्मेदार रहेंगे. यशोमति ठाकुर ने कहा कि पुलिस को संभाजी भिडे पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा. वह महात्मा गांधी, महात्मा फूले का अपमान कर रहे हैं. साई बाबा, पंडित नेहरु के बारे में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. क्या संभाजी भिडे दूध के धुले हैं? ऐसा सवाल भी विधायक यशोमति ठाकुर ने किया और कहा कि संभाजी भिडे के बारे में उनके गांव संपर्क कर पूछा गया तो वहां के नागरिकों ने बताया कि अफजल खान के वकील कृष्णाजी भास्कर कुलकर्णी के यह वंशज है. सरकार ऐसो को खुला छोड देती है.

Back to top button