अमरावती/दि.28 – 29 जनवरी 2021 में मनपा की आमसभा में प्रस्ताव क्रं. 6 के अनुसार राजापेठ उडानपुल को धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराज का नाम दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. जिसे मंजूर कर लिया गया. किंतु किसी कारणवश उडान पुल का नामकरण समारोह आयोजित न हो सका जिसमें आज शाम को संभाजीराव भिडे गुरुजी के हस्ते उडान पुल का नामकरण किया जाएगा. इस संदर्भ में नगर सेवक प्रणित सोनी ने कहा कि सभी के आराध्य दैवत धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराज के नाम की एक भी बडी वास्तु शहर में नहीं है. जिसमें शहर में कार्यरत शिवप्रतिष्ठान हिंदूस्थान की ओर से उडान पुल को छत्रपती संभाजी राजे का नाम दिया जाए इस आशय का निवेदन दिया गया था.
शिव प्रतिष्ठान हिंदूस्थान की मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए प्रणित सोनी ने प्रस्ताव 29 जनवरी 2021 को मनपा की आमसभा में रखा और यह प्रस्ताव सर्वसहमती से पारित कर दिया गया. जिसका नामकरण समारोह आज शाम को आयोजित किया गया है. जिसमें संभाजीराव भिडे गुुरुजी का आगमन शहर में हुआ और वे शाम 7 बजे उडान पुल का नामकरण करेंगे. स्थानीय ओसवाल भवन में गुरुजी के व्याख्यान व नामकरण समारोह का आयोजन बालाजी प्लॉट राजापेठ के प्रांगण में किया गया है.
इस अवसर पर शिव प्रतिष्ठान हिंदूस्थान के पदाधिकारी, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व पालकमंत्री तथा विधानसभा सदस्य प्रविण पोटे, विधायक प्रताप अडसड, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, उपमहापौर कुसूम साहु, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, जेष्ठ भाजपा नेता प्रा. रविंद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर उपस्थित रहेंगे. बालाजी प्लॉट के प्रांगण में आयोजित इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने का आवाहन भारतीय जनता पार्टी शहर जिला, शिव प्रतिष्ठान हिंदूस्थान नगर सेवक प्रणित सोनी व्दारा किया गया.