अमरावती

एक ही महिला कर रही ग्रापं सदस्य व अंगणवाडी सेविका के तौर पर काम

जिप सीईओ से की गई शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – समीपस्थ नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत धामक गांव निवासी रेखा महेंद्र काकडे नामक महिला अंगणवाडी सेविका के तौर पर कार्यरत रहने के साथ ही ग्रापं सदस्य भी है. जिसके चलते धामक गांव निवासी जमीर खान तैय्यब खान पठान ने इस बारे में जिप सीईओ अविश्यांत पांडा को निवेदन सौंपते हुए इस महिला से किसी एक पद का इस्तीफा लिये जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि प्रशासन द्वारा इस महिला से किसी एक पद का इस्तीफा नहीं लिया जाता है, तो वे जिलाधीश कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे.

Back to top button