अमरावती

बॉडी स्पर्धा में समीर चौधरी को सिल्वर मेडल

अमरावती ग्रामीण पुलिस का किया नाम रैशन

80 किलो वजन गुट में मारी बाज़ी
चांदूर बाजार/दि.13 – हाल ही में पूना के एसआरपीएफ प्रांगण में आयोजित 33वीं महराष्ट्र पुलिस गेम्स स्पर्धा में अमरावती ग्रामीण के लोनी थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल समीर चौधरी ने बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर अमरावती ग्रामीण पुलिस का नाम रौशन किया है. समीर चौधरी ने 80 किलो वजन गुट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके पहले भी समीर चौधरी ने पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा में शॉटउट गोला फेक में गोल्ड मेडल जीतकर ग्रामीण पुलिस का नाम रैशन किया था. समीर चौधरी की इस जीत से ग्रामीण पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ उठी है और उन्हें हर ओर से बधाइयां दी जा रही है.

Back to top button