अमरावती

समीर देशमुख बने विद्यापीठ कुश्ती टीम के प्रशिक्षक

युनिवर्सिटी चैम्पियन व उत्कृष्ट राष्ट्रीय पहेलवान है

* महिला कुश्ती स्पर्धा के लिए टीम भीवानी हरियाणा रवाना होगी
अमरावती/ दि.10– युनिवर्सिटी चैम्पियन तथा उत्कृष्ट राष्ट्रिय पहेलवान समीर देशमुख का हाल ही में अमरावती विद्यापीठ कुश्ती टीम के प्रशिक्षक के रुप में चयन किया गया है. आगामी 14 से 16 मार्च के बीच महिला कुश्ती स्पर्धा आयोजित की गई है, इसके लिए टीम भीवानी हरियाणा रवाना होगी.
बीते 3 से 4 दिसंबर 2021 के बीच आंतरमहाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में ली गई. यह अमरावती की विद्यापीठ की टीम हरियाणा के भीवानी रवाना हो रही है. हरियाणा में 14 से 16 मार्च 2022 के बीच महिला कुश्ती स्पर्धा आयोजित की गई है. इस अमरावती विद्यापीठ टीम के साथ प्रशिक्षक के रुप में समीर देशमुख की नियुक्ति की गई. वे स्वयं युनिवर्सिटी चैम्पियन और उत्कृष्ट पहेलवान है. वे फिलहाल रेडियंट कंपनी में कार्यरत है. उनके इस प्रशिक्षक पद पर नियुक्त किये जाने पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ.माधुरी चेंडके, डॉ.श्रीकांत चेंडके, डॉ.अविनाश असनारे, डॉ.रविंद्र खांडेकर, एड.प्रशांत देशपांडे, प्रा.डॉ.संजय तिरथकर, डॉ.रणविरसिंग राहाल, जितेंद्र भुयार, आशिष खंडागले, दीपक उघडे यह सभी वरिष्ठ पहेलवानों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button