अमरावतीमहाराष्ट्र

समीर जगताप ‘कला भूषण ताल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.12– ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा पुणे में संपन्न हुए कार्यक्रम में समीर जगताप को इस वर्ष का कला भूषण ताल रत्न पुरस्कार पद्मश्री सुधाकर ओलवे के हाथों प्रदान किया गया. उन्होंने 23 वर्षों से तबला विषय में किए कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. समीर जगताप अमरावती शहर में विगत 23 वर्षों से तबला क्षेत्र में काम रहे है और तालीम तबला अकॅडमी के संचालक है. तथा विगत 9 वर्षों से नारायणम विद्यालय में संगीत विभाग प्रमुख के रूप में कार्यरत है. समीर जगताप दिल्ली घराने के खलिफा उस्ताद अमीर हुसैन खां के वरिष्ठ शिष्य पं.अरविंद मुलगांवकर और उस्ताद शेरू खां के गंडाबंध शिष्य है. इतनाही नहीं तबला विषय में संगीत विशारद व आकाशवाणी श्रेणी प्राप्त कलाकार है. समीर जगताप ने पं.बबनराव हलदणकर, पं.दिनकर पणशीकर, पं.जयदीप घोष, विदुषि मिता पंडित, पं.राजेंद्र कुलकर्णी, पं.सारथी चॅटर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ तबला वादन किया है.

Related Articles

Back to top button