अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक राणा के हस्ते समीक्षा शेंडे का सत्कार

अमरावती /दि.15– स्थानीय टोेपे नगर निवासी समीक्षा संजय शेंडे का पंजाब नैशनल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयन किया गया. समीक्षा ने इस साल 47.73 अंक प्राप्त कर आईबीपीएस द्वारा लिये जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण की.
समीक्षा न्यूज 18 लोकमत न्यूज चैनल के जिला प्रतिनिधि संजय शेंडे की बेटी है. समीक्षा की सफलता पर बडनेरा के विधायक रवि राणा ने समीक्षा के निवासस्थान पर पहुंचकर उसका शाल, पुष्पगुच्छ व सावित्रीबाई फुले का चरित्र भेंट देकर सत्कार किया और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उसके माता-पिता का भी सत्कार विधायक राणा ने किया. रवि राणा के साथ उपस्थित महाविद्यालय व संगाबा विद्यापीठ के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. संतोष बनसोड, एड. अरुण रउराले, प्रा. डॉ. हीरालाल रउराले ने भी समीक्षा का सत्कार किया.

Back to top button