अमरावतीमुख्य समाचार

रिद्धपुर की घटना को लेकर जिले में बंद रहा संमिश्र

भाजपा सहित हिंदुत्ववादी संगठनों ने किया स्वयंस्फूर्त बंद का आवाहन

* मोर्शी, दर्यापुर व तिवसा में रहा कडा बंद, चांदूर बाजार व वरुड में मिला-जुला प्रतिसाद
* चांदूर रेल्वे, अंजनगांव व भातकुली में मोर्चा निकालकर सौंपे गए ज्ञापन
* शहर सहित शेष 5 तहसीलों में बंद का कोई असर नहीं, जनजीवन रहा पूरी तरह सामान्य
अमरावती/दि.22 – गत रोज रिद्धपुर में रहने वाले समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के आराध्य दैवत रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज और माता भवानी की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक तरीके से छेडछाड करते हुए उन्हें पोस्ट किया गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही कल से ही रिद्धपुर सहित आसपास के इलाकों में वातावरण तनावपूर्ण हो गया था तथा हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसे लेकर अपनी कडी आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही रिद्धपुर में इसके खिलाफ काफी उग्र प्रदर्शन भी हुआ था. वहीं बीती रात भाजपा सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने आज 22 नवंबर को अमरावती जिला बंद का आवाहन किया था. जिसे जिले में संमिश्र प्रतिसाद मिला. इसके तहत मोर्शी, दर्यापुर व तिवसा में सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे वहीं चांदूर बाजार व वरुड में बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया. इन पांचों तहसीलों के साथ ही चांदूर रेल्वे, अंजनगांव सुर्जी व भातकुली तहसील में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा मोर्चा निकालते हुए संबंधित तहसीलदारों को ज्ञापन व निवेदन सौंपे गए. इसके अलावा अमरावती शहर सहित अन्य 5 तहसीलों में बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया.
बता दें कि, रिद्धपुर में रहने वाले समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट शेअर की गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही शिवप्रेमियों सहित हिंदुत्ववादियों में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई थी तथा रिद्धपुर में इसे लेकर काफी तिखी व संतप्त प्रतिक्रिया दिखाई दी थी. जिसके चलते रिद्धपुर में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे. साथ ही हिंदुत्ववादी संगठनों ने बीती शाम ही इस घटना के खिलाफ बुधवार 22 नवंबर को आसपास के तहसील क्षेत्रों में बंद का आवाहन कर दिया था. जिसके चलते रिद्धपुर से सटे मोर्शी व तिवसा क्षेत्र में इस बंद का सर्वाधिक असर देखा गया. साथ ही चांदूर बाजार में भी सुबह से लेकर दोपहर बाद तक मिला-जुला बंद रहा. साथ ही दर्यापुर में भी इस घटना के चलते सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार पूरी तरह से बंद रहे और इन चारों ही तहसील क्षेत्रों में हिंदुत्ववादी संगठनों ने मोर्चा निकालकर रिद्धपुर की घटना का निषेध करते हुए प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही वरुड में बंद का मिला-जुला असर देखा गया. जहां पर कुछ दुकानें शुरु थी और कुछ दुकाने दोपहर तक बंद थी. इसके अलावा अंजनगांव सुर्जी व भातकुली शहर में हिंदुत्ववादी संगठनों ने मोर्चा निकालकर तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपे. वहीं नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव, धारणी, चिखलदरा तथा अचलपुर व परतवाडा में इस घटना का कोई असर नहीं देखा गया. हालांकि इन सभी तहसील क्षेत्रों में भी स्थिति पर नजर रखने हेतु पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार चलती रही.
हमारे सभी तहसील संवाददाताओं से इस बंद को लेकर मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि, रिद्धपुर की घटना को लेकर जिले में बंद को संमिश्र प्रतिसाद मिला है. साथ ही इसे लेकर जनभावना काफी हद तक संतप्त है.

* हमने स्वयंस्फूर्त बंद का किया था आवाहन
इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किए जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, भाजपा ने अपनी ओर से बंद का आयोजन नहीं किया था. बल्कि हमने लोगों को अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति सम्मान दिखाने हेतु स्वयंस्फूर्त तरीके से बंद रखने का आवाहन किया था. जिसे विभिन्न तहसील क्षेत्रों में शानदार प्रतिसाद मिला है.

* दर्यापुर में शत-प्रतिशत रहा बंद
रिद्धपुर की घटना के निषेध में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा किए गए आवाहन को दर्यापुर सहित बनोसा व बाभली परिसर में शत-प्रतिशत प्रतिसाद मिला. जिसके तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ पेट्रोल पंप व शिक्षा संस्थाएं भी बंद रही. साथ ही भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, विहिंप व बजरंग दल सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने निषेध रैली निकालते हुए अपनी संतप्त भावनाओं को व्यक्त किया और तहसील कार्यालय पहुंचक तहसीलदार को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा.

* मोर्शी में भी रहा कडा बंद
छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज मोर्शी शहर सहित तहसील क्षेत्र में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. मोर्शी में भाजपा सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा बंद का आवाहन किया गया था. जिसे शत-प्रतिशत प्रतिसाद मिला. इसके साथ ही भाजपा के तहसील अध्यक्ष नीलेश शिरभाते सहित राहुल चौधरी, पंकज पवार, राजेंद्र मालोदे, निखिल कडू, मनोहर शेंडे, अशोक देशमुख, रमाकांत गावंडे, निशिकांत लेकुरवाडे, अमन उंडे, नीलेश चौधरी, राजेश गजभिये, नितिन तिखले, अभिलाष व्यवहारे, सुनील ढोले, रावसाहब अढाव, चेतन कालमेघ, उमेश जवंजालकर, अंकुश उबाले, नीलेश पोहोकार व उमेश शहाणे तथा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शहर बंद कराने के साथ ही मोर्शी तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला और तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

* चांदूर बाजार में बंद के साथ ही मोर्चा भी निकला
रिद्धपुर के बेहद पास ही स्थित चांदूर बाजार में इस घटना के चलते काफी हद तक तनाववाली स्थिति देखी गई. जहां पर सुबह से लेकर दोपहर डेढ बजे तक सभी दुकाने बंद रही. साथ ही हिंदुत्ववादी संगठनों ने सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक पर इकठ्ठा होते हुए जोरदार नारेबाजी कर मोर्चा निकाला. यह मोर्चा जब शिवाजी चौक पहुंचा, तो वहां स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन किया गया. पश्चात तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान पूरे शहर में काफी तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. इस मोर्चे में शामिल गजानन राउत, वैभव मनवर, प्रफुल रुईकर, प्रतिक सावरकर, मोहन इंगले, सचिन मांझे व एकनाथ राउत सहित सभी शिवप्रेमियों व हिंदुत्ववादियों ने रिद्धपुर में रहने वाले सिरफिरे युवक के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग उठाई.

* नांदगांव खंडे में भाजपा व शिंदे गुट ने निकाला भव्य मोर्चा
इसके साथ ही नांदगांव खंडेश्वर में भाजपा सहित शिंदे गुट वाल शिवसेना द्वारा रिद्धपुर की घटना का निषेध करते हुए भव्य मोर्चा निकाला गया और तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की गई. इस समय शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख पुरुषोत्तम बनसोड, तहसील प्रमुख विलास धांडे, भाजपा के तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे, भाजयुमो के तहसील अध्यक्ष प्रफुल मानके, शहराध्यक्ष नवल खिची, पूर्व नगराध्यक्ष संजय पोफले, पूर्व पार्षद अरुण लहाबर, प्रा. उद्धव पारवे, संजय भोयर, वाल्मिक इंगले, गजानन काकडे, उमेश चौकडे, रुद्रेश शिंदे, सतीश श्रृंगारे, अमोल इंगोले, निखिल मोरे, दिगंबर सोलंके, मिनानाथ मेश्राम, शाम पाठक, धनंजय भडके, मंगेश मानके, राजू इटणकर, प्रमोद देशमुख, दीपक लोणकर, जयेंद्र वेलुकर, सुनील बनसोड, नितिन रावेकर, प्रशांत काकडे आदि सहित भाजपा सेना महायुती के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

* भातकुली में भाजपा ने किया रिद्धपुर की घटना का निषेध
भारतीय जनता पार्टी की भातकुली तहसील शाखा द्वारा रिद्धपुर की घटना का निषेध करते हुए भातकुली के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया तथा दोषी युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए उसे तडीपार किये जाने की मांग की गई. इस समय भाजपा के तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे, किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष बंडू पाटिल विघे, पार्षद प्रा. सतीश आठवले, महासचिव योगेश उघडे, शाम गवली, हरीश हजारे, विलास विघे, कोषाध्यक्ष धनंजय ओलिकर, दिनेश खेडकर, तहसील सचिव गोपाल भरने, तहसील उपाध्यक्ष बाला भजभूजे, यश शेरोले, अमोल आमझरे, भाजयुमो जिला सचिव वैभव शिंगने, सूरज राउत, आशीष नादने, सतीश माहोरे, हर्षद पदवाड, आशीष नागेश्वर, गजानन कोलटके, मनोज नादने, संदीप कलमखेडे आदि सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* चांदूर रेल्वे में हिंदुत्ववादी संगठनों ने किया निषेध
चांदूर रेल्वे में भाजपा, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदुत्ववादी संगठनों ने रिद्धपुर की घटना का निषेध करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना करने वाले युवक के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही अपनी इस मांग को लेकर आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर हिंदुत्ववादियों ने जोरदार नारेबाजी भी की. ज्ञापन सौंपते समय बच्चू वानरे, पप्पू भालेराव, अर्जुन ठाकुर, कुणाल देशपांडे, गोलू यादव, प्रज्वल पाचकवडे, वसंतराव खंडाल, शुभम इंगले, सारंग शिरसागर, अखिलेश चौधरी, केतन कलंबे, ऋषिकेश शेलोकार, वंश बाबा, गोपी यादव, संदीप श्रीवास सहित अनेकों हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button