जिले के 2.60 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधी जमा
ई-केवायसी करवाने वालों के खाते में जमा हुई 14 वीं किश्त
अमरावती/दि.8 – पीएम किसान सम्मान योजना की 14 वीं किश्त विगत 27 जुलाई को पात्र लाभार्थियों के खाते में जमा कराई गई. जिले के 2.60 लाख लाभार्थी किसानों ने इस योजना के लिए अपना ई-केवायसी करवाया था. जिसके चलते उनके बैंक खातों में इस योजना का लाभ जमा हो गया. वहीं प्रशासन द्बारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी आधा लिंकिग सहित ई-केवायसी नहीं करने वाले किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित करना पडा है.
बता दें कि, सरकार द्बारा इस योजना की कार्यपद्धति निश्चित की गई है. जिसके अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलने हेतु कृषि विभाग द्बारा गांव-गांव में शिविर आयोजित करते हुए सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी 15 फीसद किसानों ने इसकी ओर अनदेखी की. जिसमें मृत खाताधारकों तथा जिले से कहीं ओर स्थलांतरीत हो चुके खाताधारक का समावेश रहने की भी संभावना है. लेकिन ई-केवायसी की पूर्तता किए बिना पीएम किसान सम्मान योजना की अगली किश्त नहीं मिलेगी. साथ ही इसके पश्चात राज्य सरकार द्बारा दिया जाने वाला नमो योजना का लाभ भी खाताधारकों को नहीं मिलेगा. यह अपने आप में एक हकीकत है. जिसके चलते खाताधारकों द्बारा ई-केवायसी की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करना बेहद आवश्यक है.
2,60,000
किसानों के खाते में
रुपए 2,000
कराए गए जमा
– पीएम किसान सम्मान योजना की 14 वीं किश्त ई-केवायसी करवा चुके जिले के 2,59,896 किसानों के बैंक खाते में विगत 27 जुलाई को ही जमा कराई गई.
* इसके अलावा जिन खाताधारकों ने अब तक ई-केवायसी नहीं करवाई है. ऐसे में 49,231 खाताधारकों को इस योजना की 14 वीं किश्त का लाभ नहीं मिला है.
* केवायसी नहीं रहने का नुकसान
सरकार ने केवायसी करवाने को लेकर बार-बार सूचित किया है. साथ ही इसके लिए 4 बार समयावृद्धि भी दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी ई-केवायसी नहीं करवाने वाले खाताधारकों को 13 वीं किश्त का लाभ नहीं दिया गया और इसके बाद भी ई-केवायसी नहीं करवाने वाले खाताधारकों को 14 वीं किश्त भी नहीं दी गई है.
* राज्य सरकार के पैसे कब होगे जमा
– केंद्र सरकार की तर्ज पर ही राज्य सरकार द्बारा नमो शेतकरी महासम्मान निधी के जरिए एक साल के दौरान किसानों को तीन बार 2-2 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जानी है.
– राज्य सरकार द्बारा दी जाने वाली सहायता के लिए केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के डेटा का ही प्रयोग किया जाएगा. जिसके चलते पीएम किसान योजना में अपात्र रहने वाले खाताधारक किसानों को राज्य सरकार की योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा.
* किस तहसील में कितने किसानों की केवायसी नहीं
तहसील केवायसी नहीं रहने वाले किसान
अमरावती 3537
तिवसा 2088
भातकुली 2468
चांदूर रेल्वे 2235
धामणगांव रेल्वे 3487
नांदगांव खंडे. 3003
अचलपुर 5091
चांदूर बाजार 5271
मोर्शी 4146
वरुड 4243
दर्यापुर 3357
अंजनगांव सु. 3397
धारणी 3392
चिखलदरा 3516