अमरावती

८४० ग्रापं क्षेत्र में जलस्त्रोतों से लिए जा रहे सैम्पल

सीईओ अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में मुहिम

अमरावती / दि. १५– जिला परिषद के जल गुणवत्ता कक्ष के माध्यम से जिले के ६ हजार ९९१ जलस्त्रोत के पानी की जांच की जा रही है. महिला, जलसुरक्षक, स्वास्थ्य सेवकों की निगरानी में ८४० ग्रामपंचायत क्षेत्र के जलस्त्रोतों से पानी के सैम्पल जांचे जाएंगे. पूरे जिले में यह मुहिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है. जल जीवन मिशन अभियान अंतर्गत जल गुणवत्ता संन्नियंत्रण व सर्वेक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जलस्त्रोत के सैम्पल लेकर जांच करने की सूचना केंद्र सरकार ने जिला परिषद को दी थी. इसके तहत ८४० ग्रामपंचायत क्षेत्र के ६९९१ जलस्त्रोतों के सैम्पल की फिल्ड टेस्ट किट द्वारा होनेवाली जैविक जांच जिला परिषद के माध्यम से हर गांव में की जा रही है. इसमें जलस्त्रोतों के अलावा शाला, आंगनवाडी, सरकारी कार्यालय के जलस्त्रोत के अलावा शाला, आंगनवाडी, सरकारी र्काालय के जलस्त्रोतों की भी फिल्ड टेस्ट किट द्वारा जांच की जाएगी. शुद्ध व स्वच्छ जलापूर्ति करने के लिए जनजीवन मिशन का अमल किया जा रहा है. सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहें तथा उन्हें शुद्ध पेयजल मिलें इसके लिए गांव में जलस्त्रोंतों की जांच की जा रही है. जल व स्वच्छता विभाग सहित भूजल सर्वेक्षण विभाग के माध्यम से साल में दो बार पानी के सैम्पल जांचे जाते है. जलस्त्रोंतों से लिए गए पानी के सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. यह उपक्रम सीईओ अविश्यांत पंडा, जलापर्ति व स्वच्छता विभाग के डिप्टी सीईओ श्रीराम कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सूचना व जल गुणवत्ता सलाहकार नीलिमा इंगले सहित कर्मचारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है.

तहसीलनिहाय जलस्त्रोत
अचलपुर ४९३, अमरावती ७९९, अंजनगांव सुर्जी १८०, भातकुली ३८६, चांदूर बाजार २६६, चांदुर रेल्वे ५६४, चिखलदरा ३१६, दर्यापुर ४१, धामणगांव रेलवे ८३४, धारणी ५५९, मोर्शी ४३३, नांदगांव खंडेश्वर १०६९, तिवसा ५४०, वरूड़ ५११ ऐसे कुल ६९९१ जलस्त्रोतों से सैम्पल लिए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button