* माता पिता को मानती है आदर्श
अमरावती/ दि. 27-कक्षा 10 वीं के महाराष्ट्र बोर्ड के ऐतिहासिक नतीजे में अमरावती आयटीआई के प्राध्यापक तुषार जैन की सुपुत्री समृध्दि ने 95% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई. अमरावती मंडल से बातचीत में होनहार समृध्दि ने बताया कि उसे एनडीए ज्वाइन कर भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनने की तमन्ना व्यक्त की है. वह लडकपन से ही पढाई में होशियार रहने की जानकारी उसकी माता जी दीप्ती जैन ने दी. उन्होंने बताया कि कदकाठी अच्छी होने से समृध्दि ने खेलकूद में बॉस्केट बॉल का खेल अपनाया है. वह राज्यस्तर पर टूर्नामेंट खेल चुकी है. समृध्दि रोज चार पांच घंटे पढाई करती थी. उसने भूषण राठी की गणित और विज्ञान विषयों के लिए कोचिंग ली है. एनडीए के कैंप में भाग ले चुकी समृध्दि होली क्रॉस स्कूल की छात्रा हैं. उसकी छोटी बहन संस्कृति हैं. समृध्दि की मां दीप्ती जैन आयटीआय लेक्चरर सिलेक्ट हुई थी. फिलहाल घर परिवार की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाल रही है. सातखिराडी निवासी जैन परिवार का जैन समाज के अच्छे कार्यकर्ता सजल जैन से नाता है. वे समृध्दि के मामा जी हैं.