अमरावतीमहाराष्ट्र

समृद्धी ठाकुर को राज्यस्तरीय नृत्य स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार

अमरावती/दि.1– मल्हार राज्यस्तरीय अंतरशालेय नृत्य स्पर्धा का आयोजन 21 जनवरी को लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे रंगमंदिर पुणे में किया गया था. इस स्पर्धा में अमरावती की समृद्धी ठाकुर ने भाग लिया था. महाराष्ट्र से 375 स्कूल के विद्यार्थी स्पर्धा में सहभागी हुए थे. इसमें अमरावती के होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की कक्षा 9 वीं की छात्रा समृद्धी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने शास्त्रीय एकल नृत्य में नृत्य का बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. समृद्धी को बेस्ट डान्सर का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बालासाहेब नागवडे व प्रमुख अतिथी सिरम इन्स्टिटयूट के उमेश शालिग्राम, अस्मिता पवार तथा परीक्षक आरती केदारी व भाग्यश्री कालेकर के हाथों समृद्धी को पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व भी समृद्धी ने कई नृत्य स्पर्धा में पुरस्कार जीते है. अपनी सफलता का श्रेय समृद्धी ने होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका पुष्पा थॅामस व नृत्य गुरु प्रकाश मेश्राम तथा अपने माता-पिता को दिया. समृद्धी की सफलता पर पूर्व विधायक रावसाहेब शेखावत ने उसका अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button