दर्यापुर शिक्षक पतसंस्था पर समता पैनल का परचम
अध्यक्ष पद पर बालासाहेब पावंडे, सचिव बने जामनिक
दर्यापुर/दि.16-जिले भर में चर्चा में रहने वाले शिक्षक सहकारी पतसंस्था के चुनाव 15 सितंबर को हुए. इस चुनाव में समता पैनल ने प्रगती पैनल को पराजित कर अपना वर्चस्व प्रस्थापित किया. शिक्षक पतसंस्था के अध्यक्ष पद पर बालासाहेब पावंडे ने जीत हासिल की. उन्होंने धनपाल गजभिये को पराजित किया. तथा सचिव पद पर डी.आर.जामनिक निर्वाचित हुए. तथा संदिप कोकाटे पराजित हुए. इसी तरह इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विनायक चव्हाण ने विजयी होकर अ.शकील अ हमीद को पराजित किया. तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत गहले जीत हासिल की. इस चुनाव में भारती राणे को पराजित कर चारों सीटों पर समता पैनल ने 8-7 से बाजी मारते हुए अपना परचम लहराया.
प्रगती पैनल ने हर बार राजनीति की. शिक्षक समिति, कास्ट्राईब संगठन, उर्दू शिक्षकों की दो संगठन, शिक्षक महामंडल संगठन, वसंतराव नाईक अधिकारी कर्मचारी संगठन व अन्य दो संगठन ऐसे 8/9 संगठन के पैनल के सामने समता पैनल के एकमात्र अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संगठन,प्रणित समता पैनल और मित्र परिवार ने 15 वर्षों से अखंड समता पैनल के उम्मीदवारों पर मतदातों ने विश्वास जताया. जिसकी वजह से इस चुनावी मुकाबले में समता पैनल को 8 सीटें और प्रगति पैनल को 7 सीटें मिली.
समता पैनल की ओर से पतसंस्था के अध्यक्ष बालासाहेब पावडे तथा मानद सचिव पदी डी.आर.जामनिक, उपाध्यक्ष पद पर विनायक चव्हाण, कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत गहले विराजमान हुए. इसके लिए समता पैनल के अध्यक्ष प्रकाश धजेकर, उपाध्यक्ष सतिश वानखडे, संजय नागे संचालक शिक्षक बँक, किशोर मुंदे पूर्व संचालक, विजय पवार पूर्व अध्यक्ष शिक्षक पतसंस्था, भारती मेहरे, राजेंद्र सावरकर कोषाध्यक्ष ,अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक संघ के जेष्ठ मार्गदर्शक पंडितराव देशमुख, रत्नाकर करुले, राजेंद्र मालोकार, मधुभाऊ चव्हाण, सुरेंद्र पतिंगे कार्याध्यक्ष, डॉ. हिरालाल मकेश्वर, डॉ. देविलाल आठवले,धनराज साखरे, विलास पेठे, भारत माहुरे, गजानन जाधव, अरुण चव्हाण, सुहास रायबोले, नामदेव कोरडे, डी.डी.खंडारे, सिध्दार्थ खोब्रागडे, सुहास रायबोले, सोमेश्वर गावंडे, दत्तात्रय गावंडे, सत्येंदु अभ्यंकर, विनोद अवकाले, अबंलकर एकनाथ, शीला जामनिक, आगे तुषार, कैलास डहाले, दिनेश झंवर, संजय आष्टुनकर, कल्पना इंगले, मिलिंद इंगोले, उज्वला देशमुख, प्रविण उंबरकर, प्रभाकर कडु, संजय कलसकर,सुदाम काले, गजानन कात्रे, कुरलकर प्रमोद, संदिप कुरलकर, सतिश नांदणे, शोभा कोल्हे, चरणदास कोलटक्के, विजय ठाकरे, कमलेश गिरी, सुनिल घुसे, घोडेस्वार, धरमदास चव्हाण, रवींद्र चव्हाण, विश्वनाथ चव्हाण, रामकृष्ण चव्हाण, वैशाली चांदुरकर, धनराज चांदुरकर, दीपक चिंचे, दिनेश देशमुख, अरविंद धर्माले, दिनेश मंडवे, ज्योती मंडवे, दिनकर धांडगे, सुरेश धांडगे, सीमा नागे, मंगेश ब्रम्हखेडे, गजेंद्र बावनेर, प्रफ्फुल बिजवे, नरेंद्र भगत, प्रमिला भगत, विजय मकेश्वर, किशोर देशमुख, वैशाली देशमुख, पुरुषोत्तम मात्रे, प्रभाकर कडु, महेंद्र मेटकर, वासुदेव मेमनकर, भारती मालोकार, सारिका मोहिते, संतोष वानखडे, छगन वाकपाजर, अरविंद वाघमारे, हरिदास ठाकरे, बालकृष्ण सोलंके, शंकर कवाने, अर्चना सरोदे, धरमदास चव्हाण, माया कोवाल, मंगला गावंडे, राजेंद्र शर्मा, शंकर सवई, प्रशांत सायवान, गणेश दाबे, अविनाश देशमुख, भेंडे, किशोर विधाते, कृष्णराव देशमुख, चंद्रकांत थोरात, पुरुषोत्तम मात्रे, मनोज ताकोते, राजेद्र सुर्यवंशी, आदि सदस्यों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर समता पैनल को निर्वाचित कराया. इसके लिए अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ प्रणित समता पैनल के सभी पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.