अमरावती

समअनुभूति सेवा केंद्र का आज शुभारंभ

आक्का व संकल्प फाउंडेशन की पहल

अमरावती/दि.27 – नेमानी इन मंगल कार्यालय में स्थापित हुए अमरावती कोविड सेंटर में गरीबों को वेंटीलेटर व ऑक्सीजन नि:शुल्क मुहैया कराने की सेवा का उद्घाटन समारोह आज 27 मई की शाम 5 बजे होगा. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आक्का फाउंडेशन व संकल्प प्रतिष्ठान के माध्यम से गरीब मरीजों को वेंटीलेटर व ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कर देने के लिए नागपुर में बहुमूल्य लाखों रुपए के वैद्यकीय उपकरण संस्था को दिये है. यह उपकरण गरीबों को नि:शुल्क मुहैया कराने के लिए आक्का फाउंडेशन ने संकल्प फाउंडेशन में पहल की है. इस सेवा केंद्रों को पद्मश्री शिवाजीराव पटवर्धन समअनुभूति सेवा केंद्र इस तरह का नाम दिया गया है.
इस समअनभूति सेवा केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम के अध्यक्ष अमरावती महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चालक सुनील सरोदे रहेंगे तथा उद्घाटक के रुप में नागपुर नागरिक बैंक के अध्यक्ष संजय भेंडे, एमएसएमई विभाग के दिप वर्मा, प्रमुख अतिथि के रुप में तिवसा तहसील संघ चालक विजय डहाके उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रोहित कलोती, हिमांशू वेद की रहेगी. गरीब कोरोना मरीजों को यह सुविधा नेफरोलॉजिस्ट व संकल्प प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ.अविनाश चौधरी की निगरानी में ली जाएगी. इस कार्यक्रम का सतपुडा युथ फाउंडेशन अमरावती के फेसबुक पेज से सीधा प्रसारण किया जाएगा.
नागरिकों ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन पध्दति से सहभागी होने का आह्वान डॉ.अविनाश चोैधरी, प्रा.दिनेश सूर्यवंशी, कोविड सेंटर के डॉ.फजल अन्सारी, डॉ.अविनाश भांडगे, डॉ. विक्की पिंजानी, डॉ.स्नेहा पिंजानी, डॉ.विमी जैन व स्वास्थ्य कर्मचारी तथा अनिल कुंडलवाल, विजय मेंढे, मुकेश कठाणे, सोपान गुडधे, शिवानंद पाटील, विकास देशमुख, आकाश आडे, प्रसाद भुगूल, धनंजय ओलीवकर, श्याम गवली, प्रवीण रुद्रकार, संकेत भुगूल, अतुल कठाले, अभय सूर्यवंशी, कैफ खान आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button