वैंकुठ मंडल की सम्रुद्र मंथन झांकी प्रथम पुरस्कार की बनी हकदार
रामनवमी शोभायात्रा झांकी स्पर्धा

* शिवभक्त मंडल को द्वितीय पुरस्कार
अमरावती/दि.12-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा आयोजित श्री राम नवमी शोभायात्रा स्पर्धा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किये गए. इस स्पर्धा में आकर्षक झांकी का 15 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार वैकुंठ क्रीड़ा मंडल ने साकार की समुद्र मंथन झांकी को प्राप्त हुआ. द्वितीय 11 हजार रुपए का पुरस्कार बजरंग टेकडी शिवभक्त मंडल की शंकर भगवान झांकी को, 9 हजार रुपयों का तृतीय पुरस्कार नृसिंह मंडल की भगवान नृसिंह अवतार झांकी को, तथा 7 हजार रुपए का चतुर्थ पुरस्कार शुभम आर्ट की संस्कारों की लक्ष्मण रेखा झांकी को और पांचवां 5 हजार रुपए का पुरस्कार सरस्वती शिशु वाटिका द्वारा साकार की गई पंढरी की वारी झांकी को प्राप्त हुआ.
इस शोभायात्रा में सम्मिलित अन्य सभी झाकियों को भी 1 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, थानेदार पुनीत कुलट, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरज्योत सिंह जग्गी समेत विविध मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस अवसर पर बंटी पारवानी, डॉ. सुरेश चिकटे, अनिल साहू, विजय खड़से, अनिल शर्मा, त्रिदेव डेडवाल, सिद्धू सोलंकी, राजीव देशमुख, कार्तिक नाचनकर, सतीश कुरील, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रकाश लुंगीकर, जॉनी जयसिंघानी, अमोल मोकलकर, आकाश वगारे, आकाश पाली समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.