अमरावती

बडनेरा में ‘संविधान सन्मान रन’ का आयोजन

जिले से 300 खिलाडी हुए शामिल

अमरावती/दि.27– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, जिला एम्युचर स्पोर्ट कराटे डो ऐसोसिएशन और दी फायटर स्पोर्ट क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 नवंबर को बडनेरा शहर के अशोक नगर हरीदास पेठ के पास डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास भारतीय संविधान दिन निमित्त संविधान सन्मान रन-2023 का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले से 300 खिलाडियों ने सहभाग लेकर भारतीय संविधान दिन बडे उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर प्रथम, द्बितीय और तृतीय आए सभी खिलाडियों को मान्यवरों के हाथों भारतीय संविधान की प्रति, सन्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला एम्युचर स्पोर्ट कराटे डो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रा. डॉ. खुशाल अलसपुरे, प्रा. भालेकर, क्रीडा अधिकारी राजेश वडते, विलास साखरे, डॉ. पवन यादव, शौर्य करियर एकेडमी के संचालक प्रा. पवन तायवाडे, दी फायटर स्पोर्टस क्लब अमरावती के अध्यक्ष संघरक्षक बडगे, प्रा. अपर्णा भटकर, मुख्य आयोजक सोनल रंगारी, प्रवीण पुंडकर, मिथुन उसरे, अमोल गजभिये, अनीता मोहोड, अरविंद मनोहर, नीलेश रेवतकर, एड. विलास गावंडे उपस्थित थे. स्पर्धा का आयोजन सोनल रंगारी ने किया था. स्पर्धा को सफल बनाने में बडनेरा पुलिस स्टेशन व संपूर्ण नईबस्ती परिसर के नागरिकों ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button