सनाउल्लाह खान की राकांपा जिला प्रवक्ता पद पर पुनर्नियुक्ति

विधायक सुलभा एवं संजय खोडके का माना आभार

अमरावती/दि.19-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) ने प्रोफेसर सनाउल्लाह खान को एक बार फिर जिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है. इस महत्वपूर्ण पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने पर प्रा. सनाउल्लाह खान ने विधायक सुलभा खोडके एवं विधायक संजय खोडके का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस विश्वास और जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे.
प्रो. खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और जनहित के मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही उन्होंने आगामी पालिका चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महापौर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा, यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पार्टी के नेतृत्व द्वारा दिए गए भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा और पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा. प्रो. सनाउल्लाह खान की पुनः नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन में संगठन को नई दिशा मिलेगी और पार्टी को जिले में मजबूती प्राप्त होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रो. खान को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की है.

Back to top button