अमरावतीमहाराष्ट्र

कार जलने के बाद रेती व्यवसायी और चालक गायब

तलेगांव थाना क्षेत्र की घटना

* गांव में तरह-तरह की चर्चा, पुलिस जांच में जुटी
तलेगांव दशासर/दि.19- गांव के प्रसिध्द रेती व्यवसायी व बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर आशीष संजय कारमोरे की कार गुरुवार की सुबह तडके 8 बजे के लगभग तलेगांव भाग-1 शेत शिवार में बलिराम शिंदे के खेत के पास पूरी तरह जलकर खाक हो गई. दुर्घटना के बाद से आशीष कारमोरे और चालक भी गायब रहने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. कार मुख्य मार्ग की बजाय पगडंडी रास्ते पर जाने और जलने कोे लेकर साजिश की आशंका जताई जा रही है.
गाडी मालिक आशीष कारमोरे (30) घटना के बाद से लापता होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है. तलेगांव पुलिस की 112 सेवा पर सुबह 8 बजे के लगभग कॉल आया कि निमगव्हाण मार्ग पर बने अप्पर वर्धा नदी के किनारेे बलिराम शिंदे के खेत के पास एक कार जलती दिखाई दे रही है. यह जानकारी मिलने पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. कार क्रमांक एमएच 27-डीई 0991 तलेगांव निवासी आशीष कारमोरे की होने की बात सामने आयी.
घटना रात के 3 बजे की होने की प्राथमिक अंदाज है. गाडी मालिक भी सुबह से अपने घर नहीं पहुंचने से हादसे को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही है. घटनास्थल पर तलेगांव के थानेदार रामेश्वर धौंडगे व दल के अलावा जिला अपराध शाखा की टीम भी मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. चर्चा है कि कार को रोड से 50 फिट दूर खेती को जाने वाले पगडंडी रास्ते पर कैसे आग लगी. यह आग किसी ने लगाई या शार्ट सर्किट के कारण लगी. ऐसे कई सवालों की गुत्थी सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button