-
खनीकर्म अधिकारी सुनील रामटेके ने दी जानकारी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – जिले में रेत घाट की नीलामी जनवरी महीने के पहले सप्ताह में की जाएगी. जिसके लिए पर्यावरण विभाग द्वारा अनुमति दे दी गई है. जिसमें जिले के १७ घाटों की नीलामी की जाएगी ऐसी जानकारी खनीकर्म अधिकारी सुनील रामटेके द्वारा दी गई है. अब नीलामी किए जाने से रेत तस्करी पर अंकुश लगेगा. जिले में ९६ रेती घाट है, जिसकी नीलामी के लिए राजस्व विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी. एक हेक्टर से कम क्षेत्र वाले ७९ रेत घाटों को पर्यावरण विभाग द्वारा मंजूरी नकार दी गई. एक हेक्टर से ज्यादा क्षेत्र वाले १७ रेत घाटों को पर्यावरण विभाग द्वारा अनुमति दे दी गई. इन घाटों से १५ करोड रुपए का राजस्व प्राप्त होगा ऐसा खनीकर्म सुनील रामटेके ने बताया.
पर्यावरण विभाग द्वारा नकारे गए ७९ रेत घाटों में से ३५ घाटों की नीलामी के लिए पुन: प्रस्ताव भिजवाया गया है. इसके संदर्भ में आवश्यक प्रक्रिया शुरु की गई. रेत घाटो की नीलामी से राज्य का राजस्व बढेगा. व निर्माण कार्य के लिए प्रचूर मात्रा में रेत भी उपलब्ध होगी और रेत तस्करी पर अंकुश लगेगा. रेत तस्करी करने वालो के खिलाफ राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरु की. कार्रवाई में २ करोड रुपयों का दंड भी वसूला गया. अब नीलामी होने की वजह से तस्करी पर रोक लगेगी साथ ही राजस्व भी बढेगा. ऐसा विश्वास खनीकर्म अधिकार सुनील रामटेके ने व्यक्त किया.