अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी तहसील में रेत माफिया सक्रिय

24.24 लाख का माल जब्त

* चार आरोपी गिरफ्तार
* धारणी पुलिस की कार्रवाई
धारणी/दि.14– इन दिनों धारणी तहसील में अवैध रूप से रेत की तस्करी की जा रही है. सोमवार की सुबह बैरागढ स्थित तापी घाट से अवैध रूप से रेती की ढुलाई कर धारणी शहर की ओर आ रहे चार टैक्टर पकडे जाने से रेत तस्करी का मामला उजागर हुआ. यह कार्रवाई धारणी पुलिस द्बारा की गई. बीते सप्ताह में भी इसी मार्ग से रेत की ढुलाई अवैध रूप से करनेवाले दो ट्रेक्टर चालक सहित पकडा गया था और उनके पास से 24.24 लाख का माल जब्त किया गया. यह पहली घटना है. जिससे रेत तस्करों में खलबली मच गई.
धारणी पुलिस थाना अंतर्गत रेत माफिया सक्रिय है. थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तापी, गडगा, डवाल, सिपना, खंडु, खापरा तथा कावरा सहित नदियों में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद के निर्देशानुसार पीआई अशोक जाधव, पुलिस उप निरीक्षक सतीश झालटे की टीम ने पिछले एक सप्ताह के भीतर 6 ट्रैक्टर अवैध रेत सहित पकडे. जिसमें दो ट्रैक्टर्स बगैर नंबर के थे. 14 अप्रैल की सुबह बैरागढ- दिया मार्ग पर नाकाबंदी कर चार ट्रैक्टर्स को पकडा गया और 24.24 लाख की अवैध रेत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों में बैरागढ निवासी शेख समीर शेख समीम (29), शेख शफीक शेख समीम (25),रूपेश गंगाराम बारेला (33), शेख जुबेर शेख इकराम का समावेश है. इस कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक सतीश झाल्टे, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे तथा मनोज लडे का सहभाग था. बता दें कि बैरागड व हरदा, कसाइखेडा, रंगुबेली, कुटंगा , भोंडीलावा के गांव शिवार से 12 महीने तापी नदी बहती है. फिलहाल धारणी और नजदीकी मध्यप्रदेश में भी रेत लाने पर प्रतिबंध न होने की वजह से तापी, गडगा, सिपना, कखरा, डवाल, खंडु सहित सभी नदियों से अवैध उत्खनन कर रेत की तस्करी की जा रही है.
धारणी तहसील में रेत तस्करों के 8 से 10 रैकेट सक्रिय होेने की जानकारी है अवैध रूप से उत्खनन करने पर पर्यावरण को क्षति हो रही है. नदी का प्राकृतिक स्वरूप बदलने से बारिश के दिनों में नदी के किनारे बसे हुए गांव और खेतों में बाढ आने की संभावना बढ रही है. उल्लेखनीय है कि कुटंगा, जिरायत- ढाणा (काटकुंभ) और अन्य स्थानों पर शासकीय इमारतों तथा सडक का निर्माण कार्य शुरू है. जिसमें अवैध रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले सप्ताह में जलसंपदा विभाग के एक बांध से रेत पहुंचाते हुए दो ट्रैक्टर पुलिस ने पकडे थे. चालक तो आरोपी है ही. लेकिन मूल मालक और रेत खरीद करनेवाला ठेकेदार भी इस तस्करी के लिए जिम्मेदार है. रेत तस्करी के खिलाफ राजस्व विभाग से भी कार्रवाई करने की मांग मेलघाट में की जा रही है. पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई का मेलघाट में अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button