अमरावतीमहाराष्ट्र

रेत माफीयाओं ने किया राजस्व पथक पर हमला

विदर्भ पटवारी संघटना ने कि कारवाइ कि मांग

चांदूर बाजार- 24 फरवरी कि रात गस्त पर निकले राजस्व पथक पर तहसिल अंतर्गत आने वाले अब्दुल पुर जसापुर निभोंरा रोड पगदंडी रास्तेपर रेत माफीयों व्दारा हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया. जिसमें टिप्पर क्र. एम एच 29 बीई 5101 के चालाक पर स्थानिय पोलीस स्टेशन में बी एन एस धारा 132, 303(2) ,281,324,(4), 324(5), 351(2),351(3), के तहत अपराध दर्ज किया गया. आरोपीयों पर भारतीय दंड सरिता कि धारा 109 के तहत अपराध दर्ज नही किया गया ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है. राजनितीको के बल पर अशपाक, पिंटु नांदणे, तहसिल में दहशत निर्माण कर राजस्व व पोलीस प्रसाशन को आवाहन दे रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुलपूर जसापुर निंबोरा रोड पगदंडी रास्ते को लगकर शासकीय जमिन पर अवैध उत्खलन कि जानकारी मिलते हि 12 राजस्व कर्मियों कि टिम 6 मोटरसाइकलों से पहूची.जहॉ उन्हे 2 टिप्पर उत्खनन करते हुए दिखाई दिये.राजस्व अधिकारी को देखकर टिप्पर चालक मंडल अधिकारी व पटवारी की मोटरसाइकल को टक्कर मारी जिसमें मोटरसाइकल चकनाचूर हो गई. सुदेव से उनके प्राण बच गये.तहसिलदार शेलके तत्काल घटना स्थल पर पोहूचे और राजस्व टिम कि सहायता कि तहसिल में राजस्व कर्मियों पर हमले कि यह तिसरी घटना है. तहसिल में साल 2025 में अब तक 14 वाहनों पर करवाई कि गई. विशेष तहसिल में कुल 7 पथक सक्रिय है. वहि प्रत्येक गांव में रेत माफीया भी सक्रिय है.
विदर्भ पटवारी संघटना ने इस घटना कि गंभीरता से दखल ले कर योग्य धाराओं के अनूसार करवाई कि जाए और फरार हुए टिप्पर चालक पर कारवाई नही कि जाती तब तक काम बंद रखने का निर्णय लिया है. इस कारवाई में तहसिलदार शेलके के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी संतनकुमार चव्हान, अनिल पोटे, राजेश व्यवहारे, ग्राम राजस्व अधिकारी संजय चौधरी, मनिष खलोकार, सुनिल पंचभाई, निवृत्ती घुलक्षे, प्रफुल डवरे , संकेत घोरपडे, राहूल जोशी, प्रफुल पाटील ,वैभव मनवर, विश्वजीत बंगरे, प्रतिक चव्हान, हरिश तडकित, वाहन चालक नंदु पावडे, राजस्व सहाय्यक श्रीकांत पवार ने सहभाग लिया.

Back to top button