अमरावतीमहाराष्ट्र

रेत माफिया द्वारा अधिकारी पर हमले का प्रयास

थिलोरी फाटा की घटना, रेत तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार

दर्यापुर /दि. 26– दर्यापुर के चंद्रभागा व पूर्णा नदी से खुलेआम रेती की तस्करी हो रही है. इन रेती तस्करों पर रोक लगाने के लिए राजस्व प्रशासन की तरफ से प्रयास जारी रहते एक रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी पर हमला करने का प्रयास किया.
दर्यापुर राजस्व विभाग को शिरजदा से एक ट्रैक्टर रेती भरकर जाता रहने की गोपनीय जानकारी मिली. तहसीलदार रवींद्र कानडजे ने मंडल अधिकारी विकास महाजन पवार को इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए. तहसीलदार के आदेश के मुताबिक अधिकारी शिरजदा गांव के पास पहुंचे तब उन्हें पूर्णा नदी के तट पर बिना नंबर के एक ट्रैक्टर में रेती दिखाई दी. अधिकारी उस ट्रैक्टर के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. इस संदर्भ में राजस्व के अधिकारियों ने दर्यापुर पुलिस को बंदोबस्त मिलने के लिए तत्काल जानकारी दी. लेकिन पुलिस कर्मचारी समय पर न पहुंचने से मंडल अधिकारी विकास महाजन पवार और कर्मचारी शैलेश पांडुरंग चक्रनारायण यह दोनों संबंधित ट्रैक्टर खुद चलाते हुए आमला, थिलोरी मार्ग से दर्यापुर तहसील ले जाने रवाना हुए. लेकिन आमला फाटा पर पीछे से रेत माफिया यह वाहन लेकर पीछा करने लगा. थिलोरी फाटा के पास रेत माफिया ने दो दुपहिया, एक ऑटो रिक्शा आदि वाहन सडक के बिचोबीच खडे कर दिए और अधिकारी के धक्कामुक्की कर रेत से भरा ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया और फरार हो गए. कुछ समय बाद थिलोरी फाटा के पास पुलिस पहुंची. लेकिन तब तक रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था, ऐसी शिकायत मंडल अधिकारी विकास महाजन पवार ने दी है. सरकारी काम में रुकावट निर्माण किए संदिग्ध आरोपी पर विविध धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विशेष यानी 20 दिसंबर की रात यह घटना हुई और इसकी शिकायत मंगलवार की रात किए जाने की जानकारी है.

* वरिष्ठों को रिपोर्ट प्रस्तुत की
हमने संबंधित ट्रैक्टर कब्जे में लेने के बाद पुलिस बंदोबस्त मांगा. पुलिस तत्काल घटनास्थल न पहुंचने से रेत माफिया ने हमारे साथ धक्कामुक्की कर ट्रैक्टर कब्जे में लिया और फरार हो गया. इस बाबत हमने वरिष्ठों के पास रिपोर्ट प्रस्तुत की है.
– विकास पवार, मंडल अधिकारी, दर्यापुर.

Back to top button