अमरावती

रेत तस्कर ने राजस्व कर्मी से की मारपीट

रेत लदा ट्रक पकडे जाने से हुआ था संतप्त

अमरावती /दि.28– स्थानीय रहाटगांव-रिंगरोड पर रेत लदा ट्रक दिखाई देने पर राजस्व कर्मी अजयसिंग चव्हाण (53, अर्जुन नगर) ने उसे जांच पडताल हेतु रुकवाया. इस ट्रक में 7 ब्रास रेत लदी थी. जिसकी रॉयल्टी की अवधि खत्म हो गई थी. जिसके चलते पंचनामा लिखने की कार्रवाई शुरु करते ही मो. इकबाल मो. जमील (40, जमील कालोनी) ने अजयसिंह चव्हाण के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनका मोबाइल छिनकर फेंकते हुए उनके साथ जमकर गालीगलौज की. जिसे लेकर दी गई शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 353, 504, 506 व 34 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button