अमरावतीमहाराष्ट्र

रेत तस्कर ने पूर्व महिला सरपंच के पति पर किया जानलेवा हमला

दर्यापुर /दि. 12– रेत तस्करी की जानकारी पुलिस को देने के संदेह पर पूर्व सरपंच के पति पर जानलेवा हमला करने की घटना बुधवार को दोपहर में तहसील के लोतवाडा गांव के बसस्टैंड के पास घटित हुई. इस हमले में भीमराव विठ्ठलराव कुर्‍हाडे गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक लोतवाडा ग्रामनिवासी भीमराव कुर्‍हाडे की पत्नी पूर्व सरपंच है. बुधवार को दोपहर 2 बजे के दौरान कुछ लोग चारपहिया वाहन से लोतवाडा ग्राम के बसस्टैंड पर पहुंचे. वहां से उन्होंने भीमराव कुर्‍हाडे को फोन कर बुलाया. रेती बाबत शिकायत न करने और दहीहांडा के बीयरबार में बातचीत कर एक लाख रुपए देने का प्रलोभन चार लोगों ने दिया. लेकिन भीमराव कुर्‍हाडे शिकायत देने की ही बात करते रहे. तब वडनेर गंगाई के आरोपी शोएब ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. उसके साथ के दो अन्य साथीयों ने उसका गला दबाया. इस दौरान किसी ने उसकी अंगूठी और सोने की चैन झपट ली और उसे गाडी में डालकर अगवा करने का प्रयास करने लगे. किसी तरह भीमराव कुर्‍हाडे वहां से अपनी जान बचाने में सफल हुए. पश्चात चारो आरोपी वहां से भाग गए. गंभीर रुप से घायल भीमराव कुर्‍हाडे को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पश्चात उसे अमरावती रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही येवदा पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. इस प्रकरण में शोएब और उसके अन्य साथीयों के खिलाफ डकैती, हत्या का प्रयास और एट्रासीटी के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button