अमरावती

रेत तस्करों ने थानेदार को धमकाया

भातकुली तहसील की घटना

अमरावती/दि.3 – भातकुली के थानेदार विजयकुमार वाकसे को दो युवकों ने गालीगलौच व धक्कामुक्की कर देख लेने की धमकी दी. सैयद सादीक सैयद साबीर (35) व नासीर (दोनों भातकुली निवासी) यह अपराध दर्ज हुए युवकों के नाम है.
सोमवार रात भातकुली के थानेदार विजयकुमार वाकसे कर्मचारियों के साथ परिसर में गश्त लगा रहे थे तब वासेवाडी से गणोरी फाटा मार्ग से एक ट्रैक्टर रेत लेकर आते हुए दिखाई देते ही पुलिस ने उसे रोका और रेत यातायात का परमिट मांगा तब चालक के पास परमिट नहीं था. उसी समय दुपहिया पर दो युवक आये और थानेदार वापसे के साथ मुहजोरी की भाषा बोलकर उन्हें गालीगलौच करने लगे. ट्रैक्टर कैसे रोका, क्या आपको यहां रहना नहीं, मैं आज बडा कांड करता हूं, ऐसा कहते हुए थानेदार को गालीगलौच और धक्कामुक्की कर जबर्दस्ती ट्रैक्टर ले गए. पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया तब दोनों ने सरकारी वाहन के सामने आकर वाहन रोका. उसके बाद रात 2 बजे थानेदार वाकसे गणोरी फाटे पर खडे थे तब दोनों युवक वहां पहुंच गए और थानेदार वाकसे से गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे. थानेदार विजयकुमार वाकसे की शिकायत पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. भातकुली परिसर में रेत तस्कर बडी मात्रा में रेत की अवैध यातायात करते है. पेढी नदी से रेत चुराकर सरेआम बेचते है. इससे पहले भी नागमोते को रेत की अवैध यातायात करते पटवारी ने पकडा था. उस समय नागमोते ने तलाठी पर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया किंतु अभी भी उस मामले में कुछ भी हुआ नहीं.

Related Articles

Back to top button