अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसीलदार पर रेत तस्करों ने ट्रक चढाने का किया प्रयास

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

* भातकुली तहसील की घटना
अमरावती /दि.14- रेत माफियाओं ने गश्त पर निकले भातकुली तहसीलदार पर ट्रक चढ़ाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की. यह घटना 12 अप्रैल की शाम को भातकुली से ज्ञान ज्योति स्कूल रोड पर हुई, जो भातकुली पुलिस थाने की सीमा में आता है. भातकुली पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में ट्रक ड्राइवर अतुल धंदर (निंभा), भातकुली निवासी सूरज नागमोते का समावेश है. शिकायतकर्ता तहसीलदार का नाम अमरावती निवासी अजीतकुमार वसंत येले है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार अजीतकुमार येले 12 अप्रैल की शाम को अपने दल के साथ अवैध गौण खनिज की तस्करी रोकने के लिए गश्त पर थे. इसी दौरान तहसीलदार अजितकुमार येले को पेढी नदी से निंभा मार्ग होते हुए अवैध तरीके से रेती ले जाए जाने की गोपनीय सूचना मिली. सूचना के आधार पर अजीतकुमार पटवारी सतीश बहाले के साथ दोपहिया पर निंभा मार्ग पर रवाना हुए. अजीतकुमार जब पेढी नदी के पुल से श्मशान भूमि की तरफ जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो उन्हें अवैध रेती भरकर ट्रक जाता हुआ दिखाई दिया. अजीतकुमार ने दोपहिया से ट्रक को ओवरटेक किया और ट्रक को रुकने का इशारा किया. परंतु, ट्रक चालक व ट्रक में बैठे अतुल धंदर व सूरज नागमोते ने ट्रक रोकने की बजाए सीधे अजीतकुमार पर ही ट्रक को चढ़ाते हुए उन्हें कुचलने का प्रयास किया. तहसीलदार अजीत कुमार व पटवारी सतीश बहाले के ऐन मौके पर एक तरफ हो जाने के चलते अनर्थ टल गया. ट्रक के फरार होते ही अजीतकुमार ने इस संबंध में भातकुली पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दी. शिकायत के आधार पर भातकुली पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अवैध गौण खनिज की तस्करी करने के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button