अमरावतीमुख्य समाचार

रेत तस्करी पकडने गए पटवारी के साथ मारपीट

दो आरोपी नामजद

अमरावती/दि.13 अचलपुर तहसील अंतर्गत तलेगांव मोहना में पटवारी के तौर पर कार्यरत प्रफुल्लकुमार प्रल्हादराव डवरे (50, बालाजी कालोनी, कांडली) कल 12 जुलाई को रेत तस्करी कर रहे टैक्टर ट्रॉली का अपने फोरविलर वाहन से पीछा कर रहे थे. तभी शेख नदीम शेख नासिम नामक आरोपी ने अपनी मोटर साइकिल को उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उनका रास्ता रोका तथा रेत लदे ट्रैक्टर चालक को वहां से भागने में मदद की. इसके बाद शेख नदीम ने प्रफुल्ल डवरे का हाथ व कॉलर पकडकर उनके साथ रेत तस्करी रोकने को लेकर हुज्जतबाजी की तथा सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाई. पटवारी प्रफुल्ल डवरे की शिकायत के आधार पर सरमसपुरा पुलिस ने शेख नदीम शेख नासिम (35, कुरलपुर्णा) तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 379 व 34 के तहत मामला दर्ज किया.

Back to top button