मोर्शी तहसील में खुलेआम की जा रही रेत तस्करी
क्षमता से अधिक ट्रकों में रेत भरकर की जा रही ढुलाई
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२१ – मोर्शी तहसील में रेत तस्करों द्वारा खुलेआम रेतघाट से रेती की तस्करी की जा रही है. इतना ही नहीं इन रेत माफियाओंं द्वारा ट्रको में क्षमता से अधिक रेत भरकर ले जाने से शहर के गली मोहल्लो में नागरिकों की नल कनेक्शन की पाइपलाइन फूट रही है. जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है. रेत माफिया नागपुर जिले की कन्हान नदी से व मोर्शी, वरुड के रेतघाट से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे है. पिछले एक माह से सैकडो ट्रक वरुड, मोर्शी तहसील अंतर्गत आने वाले गांव से दौड रहे है. जिसमें बडी दुर्घटना की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
रेत माफिया रात में ट्रक में रेत भरकर शहर की बस्तियों मे खाली करते है. जिससे नागरिकों की नल कनेक्शन की पाइपलाइन बस्ती में स्थित नालियां व वालकम्पाउंड का नुकसान हो रहा है. संबंधित प्रशासन की इन रेत माफियाओं को मूक सहमती है. ऐसी चर्चा परिसर में व्याप्त है. रेत माफियां अपने ट्रकों पर बगैर नंबर प्लेट लगाए तस्करी करते है. राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई आरंभ की गई. बगैर नंबर प्लेट के ट्रकों पर कार्रवाई करने के निर्देश आरटीओ व पुलिस प्रशासन को दिए गए. जिसमें जनता भी सहयोग करे ऐसा आहवान मोर्शी के तहसीलदार सिद्धार्थ मोरे ने किया.