अमरावती

बेंबला नदी के घाट से जमकर हो रही रेत तस्करी

राजस्व एवं पुलिस विभाग ने मारा छापा

  • 42 लाख का माल बरामद

अमरावती/दि.23 – चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत येरड के पास झिबला खेत परिसर में बेंबला नदी के घाट से इन दिनों बडे पैमाने पर रेती तस्करी की जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही चांदूर रेल्वे के राजस्व विभाग एवं तलेगांव दशासर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए 42 लाख रूपयों का माल बरामद किया है. साथ ही पोकलैण्ड चालक विजेंद्र बुध्दसेन कुमार (28, छाचई, शहडोल, मप्र) को हिरासत में लिया गया है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिक जीतेंद्र जाधव, चांदूर रेल्वे के तहसीलदार राजेंद्र इंगले तथा तलेगांव दशासर के थानेदार अजय आखरे के मार्गदर्शन में चांदूर रेल्वे के नायब तहसीलदार एल. एस. तिवारी, मंडल अधिकारी ए. आर. चवरे, तलेगांव थाने के एएसआई वसंत राठोड व अंकुश पाटील, सरपंच स्वप्नील देशमुख, पुलिस पाटील पुरूषोत्तम देशमुख व तहसील के वाहन चालक श्रीराम वानखडे द्वारा की गई इस कार्रवाई में घटनास्थल से 2 लाख रूपये मूल्य की 50 ब्रास रेती सहित 40 लाख रूपये मूल्य का हुंडई कंपनी का पोकलैण्ड जप्त किया गया. साथ ही पोकलैण्ड चालक को हिरासत में लिया गया. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि, यह पोकलैण्ड किसका है और यह रेत खुदाई किसके कहने पर हो रही थी.

Related Articles

Back to top button