अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में ‘चंदन’ उटी कार्यक्रम

गुरुपूर्णिमा निमित्त अखंड जागृति भजन सहित कई आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.19-तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान की ओर से 21 जुलाई की दोपहर 4 बजे आषाढी गुरुपूर्णिमा
के उपलक्ष्य में चंदन उटी का कार्यक्रम व रात 8 बजे अवधूत नाम प्रबोधनकार श्यामराव राठोड महाराज (सिंदखेड, जि.यवतमाल) द्वारा महाराज की गाथा, सहित प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. चंदन उटी के बाद बाहरगांव से आने वाले भाविक भक्तों के लिये महाप्रसाद के
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की अन्नदान समिति ने किया है. 22 जुलाई को सुबह संस्थान में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी भाविक भक्तों से सहभागी होने का आवाहन किया गया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान में सावन मास निमित्त 36 दिन अखंड जागृति भजन का शुभारंभ 4 अगस्त से हो रहा है. इसमें सहभागी होने वाले अवधूत भजन मंडलों ने संस्थान के सचिव अशोक सोनवाल से संपर्क करें, साथ ही इस कार्यक्रम में भक्तों ने सहयोग कर लाभ लेने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राऊत, सचिव अशोक सोनवाल, सभी विश्वस्त विनायक पाटिल, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, दिगांबर राठोड, अनिल बेलसरे, फूलसिंह राठोड, चरणदास कांडलकर, वैभव मानकर, स्वप्निल चौधरी ने किया है.

Related Articles

Back to top button