
अमरावती/दि. 4– राजस्थान के खाटू स्थित श्याम बाबा की भक्ति का दायरा सतत बढता जा रहा है. शहर के अनेकानेक भागों में श्याम भजन संध्या के बहुतेरे आयोजन हो रहे हैं. प्रत्येक मास एक बडा आयोजन, भजन संध्या का रहता है. भक्तिभाव बढ रहा है. अब अमरावती के युवा भक्त संदीप चौबे यहां से 900 किमी पदयात्रा कर खाटूधाम पहुंचने की कोशिश करेंगे. वे कल 5 जनवरी को श्याम बाबा का जयकारा करते हुए अपनी पावन यात्रा पर प्रस्थान कर रहे हैं. उन्हें बाबा के असंख्य भक्तों के साथ-साथ जिले की सांसद नवनीत राणा ने मंगलमय पदयात्रा हेतु शुभकामनाएं दी है. उसी प्रकार विधायक रवि राणा, सुनील राणा, युवा स्वाभिमान की ज्योति सैरिसे और अन्य ने श्याम प्रेमी चौबे की यात्रा सफल होने की कामना व्यक्त की है.