संदीप कापडे उत्कृष्ट अन्वेशन पुरस्कार से सम्मानित
नांदगांव पेठ के सुपूत्र का चंद्रपुर में प्रशंसनीय कार्य
नांदगांव पेठ/ दि.8 – चंद्रपुर जिले के भद्रावती स्थित जंगल में एक युवती की बेहरमी से हत्या कर उसका सिर धड से अलग किया गया था. यह घटना 4 अप्रैल को उजागर हुई थी. किसी भी तरह के सबूत न रहने वाले इस मामले में बडे ही चालाकी से तहकीकात कर नांदगांव पेठ के सुपूत्र व चंद्रपुर में कार्यरत अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप तिरमदास कापडे को पुलिस विभाग की ओर से उत्कृष्ट अन्वेशन अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे के हस्ते कापडे को सम्मान चिन्ह, प्रशस्ती पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. खास बात यह है कि, कापडे दूसरी बार इस पुरस्कार से सम्मानित हुए है.
व्यवसायिक विवाद के चलते दो सहेलियों में विवाद निर्माण होने के बाद आरोपी सहेली ने अपने दोस्त की सहायता से युवती को 4 अप्रैल 2022 को भद्रावती के जंगल में लाया और धारदार चाकू से गला काटकर सिर धड से अलग कर दिया. इसके बाद युवती के कपडे में सिर लपेटकर अन्य दूसरी जगह फेंक दिया. हमले में मरने वाली युवती की शिनाख्त करना सबसे बडी चुनौती भरा काम था. ऐसे में अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक संदीप कापडे ने केवल चार दिन में तकनीकी बातों की तहकीकात कर बडे ही चालाकी से आरोपी महिला व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. संदीप कापडे के इस उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए पुलिस महासंचालक ने उत्कृष्ट अन्वेशन अधिकारी के रुप में उनका चयन किया. हाल ही में पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे के हस्ते कापडे को सम्मानित किया गया. संदीप कापडे के साथ इस मामले में तहकीकात का सहयोग करने वाले अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोबडे, पुलिस उपनिरीक्षक अतुल कावले, सायबर सेल के मुजावर अली, पुलिस कर्मी सतिश वाघमारे, वैभव पत्तिवार को भी इस समय सम्मानित किया गया. इस समय पुलिस अधिक्षक रविंद्रसिंग परदेशी, पुलिस उपअधिक्षक राधिका फाडके, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु, एएसपी आयुष नोपानी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बालासाहब खाडे समेत सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार उपस्थित थे. कापडे का नांदगांव पेठवासियों व्दारा अभिनंदन किया जा रहा है.