अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संदीप तोटे का नामांकन भी गलत ढंग से खारिज

चुनाव अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

* मेलघाट की मांगो पर सरकार की वादाखिलाफी
* प्रवीण धुर्वे और सचिन गोरले का आरोप
* निकाला था मेलघाट से मुंबई मंत्रालय तक मोर्चा
अमरावती/दि. 9 – मेलघाट की अनेक मांगो पर लिखित आश्वासन देने के बावजूद उसे पूरा करने का कोई निर्देश संबंधित विभाग को न देते हुए सरकार ने वचन भंग किया है. आज सरकार लाडली बहना योजना, महिलाओं की उच्च शिक्षा फीस माफ, लाडका भाऊ, किसानों का बिजली बिल माफ जैसी योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है. जबकि मेलघाट की मांगों पर दिया गया आश्वासन फेल हुआ है. उसी प्रकार हमारे उम्मीदवार संदीप तोटे का नामांकन जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया में गलत जानकारी देकर रद्द किए जाने का आरोप आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. प्रेसवार्ता को प्रवीण बबनराव धुर्वे और सचिन गोपाल गोरले ने संबोधित किया.
* निकाला था मंत्रालय तक मोर्चा
मेलघाट योद्धा विद्रोही विचार मंच और जयस संगठन ने पिछले वर्ष अक्तूबर माह में मेलघाट से मुंबई मंत्रालय तक मोर्चा निकाला था. जिसमें मुख्य रुप से मेलघाट के प्रत्येक घर में कम से कम एक व्यक्ति को स्थायी रोजगार देने, 200 यूनिट तक बिजली माफ करने, 500 लीटर पानी निशुल्क देने, पालिका कर्मियों को एक हजार फीट जगह देने, शालाओं में मेलघाट के विद्यार्थियों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने, नए स्थानीय शिक्षक भरती करणे, चिखलदरा का पर्यटन स्थल के रुप में और विकास करने के लिए समिति बनाने, आवास बनाने के लिए 4.5 लाख रुपए देने, पुराने तालाब का पुन: निर्माण करने जैसी अनेक मांगों का समावेश था. जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया था. लिखकर दिया था. बाद में उसका कुछ नहीं हुआ.

* नामांकन खारिज, अधिकारियों पर हो कार्रवाई
मराठी पत्रकार भवन में हुई पत्रकार परिषद में प्रवीण धुर्वे और सचिन गोरले ने आरोप लगाया कि, हमारे प्रत्याशी संदीप तोटे का नामांकन जिला चुनाव अधिकारी के पास शिकायत करने पर भी खारिज किया गया. इस बारे में चुनाव निर्णय अधिकारी ने ही पहले गलत जानकारी देने का आरोप उन्होंने किया. इसलिए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग योद्धा और जयस संगठन ने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि, अधिकारी ने शपथपत्र के लिए जलगांव जिला जाने कह दिया था. जबकि वहां के तहसीलदार ने ऐसा शपथपत्र देने का अधिकार नहीं होने की बात कही.

 

 

Related Articles

Back to top button