अमरावती

संदेश कावरे राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित

वरूड़ / दि. ८– स्व.माणिकलाल गांधी जागृत विद्यालय में कार्यरत नवोपक्रमशील विज्ञान शिक्षक संदेश कावरे को राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार प्रदान कर हाल ही में सम्मानित किया गया. कावरे द्वारा शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण व क्रीडा क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य किए गए. उनके योगदान को देखते हुए युवभाग्य फूडस प्रोडयुसर कंपनी लि.ढगा द्वारा आयोजित समारोह में मिस इंडिया यूनिवर्स, निर्माता, अभिनेत्री रुपल मोहता के हाथों संदेश कावरे को राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. ज्ञात रहे कि, संदेश कावरे कर्तव्य निष्ठ विज्ञान शिक्षक है. उन्होंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए है. इनोवेटिव टीचर अवार्ड, जनसेना पुरस्कार, समाजभूषण पुरस्कार, सहित विविध संस्थाकी ओर से उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया. हाल ही में राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार प्राप्त होने पर संदेश कावरे का अभिनंदन किया जा रहा है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, जागृत नवयुवक संगठन, विद्यार्थी अध्यापक मंडल, रोटरी क्लब ऑफ वरूड, शिक्षकों सहित मित्रपरिवार ने को दिया.

Related Articles

Back to top button