बडनेरा से संदेश सिंघाई ने मांगी कांग्रेस से उम्मीदवारी
मुंबई में प्रदेशाध्यक्ष पटोले को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.03- 80 हजार से अधिक मतदाता वाली बडनेरा विधानसभा सीट के लिए नंदुरबार लोकसभा प्रभारी संदेश सिंघई ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने हेतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को आज मुंबई में निवेदन सौंपा.
दैनिक अमरावती मंडल प्रतिनिधि से फोन पर चर्चा करते हुए सिंघई ने बताया कि उनके व्दारा आज मुंबई में हुई एक मुलाकात के दौरान संदेश सिंघई ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को निवेदन सौंपा. निवेदन के माध्यम से कहा गया कि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस ने वर्ष 1972 में स्थानीय उम्मीदवार मंगलदास यादव को बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा था. जिसमें वे जीत कर भी आए थे. उस समय से लेकर आज तक बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में यहां से कोई भी स्थानीय कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारी नहीं दी. अमरावती मनपा क्षेत्र के महत्व का हिस्सा बडनेरा शहर में लगभग 20-25 लाख की आबादी है. जिसमें से बडनेरा शहर में लगभग 80 हजार से अधिक मतदाता है. सिंघई ने अपनी उम्मीदवारी की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अगर उन्हें उम्मीदवारी दी तो उन्हें 100 % वोट मिल सकते है. ऐसी उम्मीद भी संदेश सिंघर्ई ने जताई.