अमरावतीमहाराष्ट्र

संध्या और खुशबू चूडीवाला रहे बेस्ट

गणगौर- ईसर प्रतियोगिता

* अग्रवाल सखी मंच का बिंदोरा भी शानदार
* लोटियों में रेणु शर्मा, पायल अग्रवाल की बाजी
* 16 श्रृंगार में भी रीना अग्रवाल, श्वेता नांगलिया चमकी
अमरावती/दि. 22– दादी परिवार, सतीधाम मंंदिर तथा अग्रवाल सखी मंच द्बारा अंबा नगरी में पहली बार आयोजित गणगौर बिंदोरा अंतर्गत ईसर- गौरा प्रतियोगिता में संध्या और खुशबू चूडीवाला ने बाजी मार ली. दूसरे क्रमांक पर पायल केडिया और पायल अग्रवाल रही. तीसरा स्थान श्वेता चिरानिया व किरण गोयनका को मिला. लोटिया सजाओ स्पर्धा में रेणू शर्मा अव्वल रही. पायल अग्रवाल और गीता लाहोटी दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही. 16 श्रृंगार में रेणू शर्मा प्रथम, रीना अग्रवाल द्बितीय, श्वेता नांगलिया तृतीय स्थान पर रही.
आयोजन में महिलाओं ने उत्साह से सहभाग किया. सखी मंच की सीमा अग्रवाल, अनुश्री लोया, चंचल जालान, वर्षा जालान, हेमलता नरेडी, संगीता शर्मा, कविता व्यास, रेखा शर्मा, रजनी बसैया, संगीता बरसैया, रीना अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, भारती अग्रवाल, किरण गोयनका, मुस्कान अग्रवाल, निकिता झुनझुनवाला, दीपा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, विद्या खत्री, मंदा तिवारी, अलका शर्मा, सपना खंडेलवाल, शोभा खंडेलवाल, रूचिका गुप्ता, अपर्णा डेंगरे, संध्या चूडीवाला, उर्मिला नरेडी, सीमा मुरारका, मंजू शर्मा, पुष्पा बजाज, ज्योति बजाज, आराध्या राणा, चंचल राना, सुनीता गोयनका, शीतल ककरानिया, मनीषा ककरानिया, पूजा ककरानिया, पायल ककरानिया, सरिता गोयनका, पूनम अग्रवाल, दीपाली केडिया, मंजू केडिया, अनिता अग्रवाल, समीक्षा चांडक, निशा अग्रवाल सहित अनेकानेक महिलाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

 

Back to top button