अमरावतीमहाराष्ट्र

संध्या चर्जन ने तपोवन निधि की प्रदान

अमरावती/दि.26-अचलपुर के जगदंबा महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विषय की प्राध्यापक प्रा.डॉ. संध्या चर्जन ने हाल ही में विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन संस्था को सदिच्छा भेट दी. इस अवसर पर उन्होंने तपोवन के समर्पित कार्य को 51 हजार रुपए की निधि उपलब्ध कराई. विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन के कुष्ठबंधु, परितक्ता महिला, आदिवासी बच्चों के लिए विविध उपक्रम चलाये जाते है. इस कार्य हेतु निधि उपलब्ध कराई गई. विगत 43 वर्षों से कार्य करने वाले प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई के कार्य को सहयोग करने हेतु प्रा. डॉ. संध्या चर्जन (अंबाडकर) ने 51 हजार का धनादेश तपोवन को भेंट देकर सभी कार्य का निरीक्षण किया. इस समय उनके साथ उनके बडे बेटे देवर्षी दिपकराव अंबाडकर, प्रा. सुनिता श्रीखंडे उपस्थित थे. इस समय संस्था के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई व सचिव सहदेव गोळे ने शॉल व श्रीफल देकर उनका सत्कार किया. इस समय संस्था के विश्वस्त भिमराव ठवरे, अंतर्गत व्यवस्थापक निवृत्ती वेतलकर, भास्कर शेटे, उद्योग प्रमुख ऋषीकेशा देशपांडे, भांडार प्रमुख योगेश करडे, पोगेश नागीलवार, विजय टिपणीस, दादाराव, विठ्ठल तपासे, गणेश टेकाम्, देविदास, नलिनी वेलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button